सरगुजा

सरेराह महिलाओं से पर्स लूटकर फरार, गिरफ्तार
22-May-2023 9:00 PM
सरेराह महिलाओं से पर्स लूटकर फरार, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 22 मई।
सरेराह महिलाओं से पर्स लूटकर फरार होने की 3 घटनाओं में शामिल आदतन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर, थाना मणिपुर मे आरोपी के विरुद्ध कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी वर्तमान में लूट के 3 प्रकरणों एवं वाहन चोरी के 2 प्रकरण में शामिल था। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया हैं एवं लूटे गए पर्स दस्तावेज एवं चाभी सहित कपड़ा बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया सावित्री सिंह निवासी तुर्रापानी गांधीनगर 5 मई की दोपहर में अपने तुर्रापानी स्थित रूम से डेयरी फार्म रोड गांधीनगर होते हुये बस पकडऩे पैदल जा रही थी, तभी एक अज्ञात मोटर सायकल का चालक तेजी से आकर उसके हाथ में पकड़े पर्स को लूट कर भाग गया। उक्त पर्स में नगदी रकम सहित अन्य दस्तावेज व चाबी रखी हुई थी।

एक अन्य मामले में प्रार्थिया शारदा देवी लक्ष्मीपुर ने थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि  घटना दिनांक 9 मई की रात को प्रार्थिया अपनी बेटी के साथ घर स्कूटी से वापस आ रही थीं, तभी एक अज्ञात युवक मोटर सायकल से पीछे से आकर मेरा हरे रंग का पर्स जिसमें एक मोबाईल एवं 3000 रूपये नगद रखा हुआ था छीनकर साडबार बेरियर की ओर फरार हो गया था। 

तीसरे मामले में प्रार्थिया रंजिता सोनी बरेजपारा अम्बिकापुर ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 मई  के शाम को जरूरत का सामान खरीदने संगम चौक की ओर अपनी भाभी के साथ जा रही थी, तभी रास्ते में पीछे की और से अचानक एक मोटरसायकल चालक आया और मेरे हाथ में रखा पर्स छीन कर भाग गया। पर्स में नगदी लगभग 15 हजार रुपये व जरूरत के कागज रखे थे। प्रार्थियों की रिपोर्ट पर पुलिस टीम गठित कर मामले में शामिल आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

घटनास्थल एवं आस पास के सीसीटीवी फूटेज चेक कर आरोपी की पहचान कर मुखबिर तैनात किये गए थे जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुमित उफऱ् राहुल लकड़ा गांधीनगर की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया। 

आरोपी ने महिलाओं के साथ सरेराह लूटपाट करना स्वीकार किया एवं आरोपी पूर्व में दुपहिया वाहन चोरी के मामले में भी घटना कर फरार था, जो सह आरोपी अजय चेरवा के पकड़े जाने के बाद से ही आरोपी फरार होकर 30 अप्रैल को सरगवां आरटीओ कार्यालय के पास से घर में घुसकर मोटरसाइकिल चोरी की। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन को  जब्त किया गया एवं लूटे गए पर्स दस्तावेज एवं चाबी सहित घटना के समय पहना गया कपड़ा भी आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया। आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार करने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news