सरगुजा

पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए दिए जाने वाले अनुदान पर कार्यशाला
23-May-2023 2:55 PM
पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए दिए जाने वाले अनुदान पर कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 मई।
अंबिकापुर सीए सीपीई चैप्टर के द्वारा शासन द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी, नए स्टार्टअप्स को मिलने वाला प्रोत्साहन एवं पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए दिए जाने वाले अनुदान पर एक विस्तृत कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उद्योग व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक मितवा बड़ा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर अमित महतो, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य ब्रांच के मैनेजर प्रियेश गौतम एवं उद्योग विभाग प्रबंधक विश्वजीत सिंह, सूरजपुर के प्रबंधक एन. एस. खुश राम एवं अवधेश कुशवाहा उपस्थित रहे। इस दौरान भारी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स मौजूद थे।

कार्यशाला के स्पीकर सीए अरिहंत कुमार बोथरा ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना  छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति 2019-24  लॉजिस्टिक पॉलिसी 2022 मे गोदाम, लॉजिस्टिक यूनिट, कोल्ड स्टोर की स्थापना पर, महीला उद्यमिता नीति 2019 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । मंचासीन बैंक एवं  उद्योग विभाग के अधिकारियों द्वारा भी सब्सिडी  एवं लोन के संबंध में आने वाले समस्याओ एवम् उनके समाधान के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम के सेशन चेयरमैन सीए संतोष सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं अंबिकापुर सीपीई चैप्टर के बारे मे संक्षिप्त जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन पर नव नियुक्त संयोजक सीए  हिमांशु अग्रवाल एवं  सह संयोजक सीए विजय अग्रवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news