रायगढ़

मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन
23-May-2023 4:41 PM
मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 मई। 
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह सचिव अनिल यादव ने बताया कि कर्मचारियों अधिकारियों के मांगों के लिए समय-समय पर फेडरेशन आंदोलन करता रहा है, लेकिन राज्य शासन द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों के जायज हक की अनदेखी किए जाने के कारण वर्तमान में फेडरेशन द्वारा 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन चलाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय रायपुर बैठक 30 अप्रैल के द्वारा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना सुनिश्चित किया गया है इसी परिपेक्ष में 21 मई को कृषि सभाकक्ष रायगढ़ में जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह की अध्यक्षता में जिला फेडरेशन की बैठक हुई, जिसमें संरक्षक मनोज पांडे सचिव अनिल यादव, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रत्ती दास महंत, छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के उप प्रांत अध्यक्ष विष्णु यादव जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार राज महामंत्री वेद प्रकाश अजगले सचिव ओम प्रकाश डनसेना  ज्ञानेश्वर यादव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईसी मालाकार छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ के अध्यक्ष रूपलाल सिदार सचिव मनोज पटेल, पीसी साहू, रमेश शर्मा, लक्ष्मीकांत पटेल चतुर्भुज पटेल छत्तीसगढ़ वाहन चालक संघ के उप प्रांतअध्यक्ष राम कुमार चौहान सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों अधिकारियों के समस्याओं के निवारण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन दिया जाए। प्रदेश कैबिनेट में रायगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से भेंट कर उन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news