गरियाबंद

भाजपाइयों ने गौठान का स्थल निरीक्षण कर भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार का पोल खोला
23-May-2023 7:17 PM
भाजपाइयों ने गौठान का स्थल निरीक्षण कर भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार का पोल खोला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-अभनपुर, 23 मई। भाजपा खोरपा मंडल के अनेक गौठानों का भाजपाइयों ने निरीक्षण किया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाया जा रहा अभियान जाबो गौठान खोलबो पोल के अंतर्गत रायपुर शहर के पूर्व जिला महामंत्री एवं खोरपा मंडल के कार्यक्रम प्रभारी ओमकार बैस के नेतृत्व में भाजपाइयों के टीम ग्राम जुलूम, टेकारी, कण्हेरा, रवेली, आमदी के गौठान में पहुंचकर स्थल निरीक्षण करते हुए स्वसहायता समूह एवं सरपंचों से गौठान की स्थिति का जायजा लिया।

रायपुर जिला ग्रामीण के सह प्रभारी डेनिस चंद्राकर एवं ओंकार बैस ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा लगातार डीएमएफ केंद्र के पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है। भूपेश बघेल सरकार के द्वारा जो महत्वकांक्षी योजना बता रहे हैं वह धरातल में गोबर घोटाले सहित सरकार के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। किसी भी गौठान में गाय एवं मवेशियों को नहीं रखा जा रहा है। टेकारी गौठान में गायों के चारे के लिए जो चारा दान बनाया गया है वहां पर गंदे पानी के जमा होने से जहरीले सर्प अपना बसेरा बना चुका है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा वर्मी कंपोस्ट को जबरदस्ती सोसायटीओं के द्वारा थमाया जानें का खुलकर विरोध किया। महिला स्व सहायता समूह के बहनों ने बताया कि उसको मुश्किल से 40 से 50 ही प्रतिदिन की रोजी मिल पाता है।

 मौके पर गौठानो की स्थिति का मंजर यह था कि बनाया गया सेड उजड़ गया है। कहीं चारा रखा गया है तो मवेशी ही नहीं रखा गया। सरपंचों द्वारा भी गौठान को लेकर अनेक शिकायतें एवं दर्द स्वाभाविक रूप से सुनने को मिला।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, मंडल अध्यक्ष पारसमणि साहू, इंद्र कुमार, साहू राघवेंद्र साहू, मनीष साहू, महामंत्री नेहरू लाल साहू, माधव प्रसाद मिरी, भेख राम साहू, अनिल साहू, मानसिंह साहू, प्रदीप वर्मा आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news