सरगुजा

प्रदेश सरकार ने घोषणा पत्र में जो वादे किए गए थे, आज तक पूरे नहीं -संजय
23-May-2023 8:17 PM
प्रदेश सरकार ने घोषणा पत्र में जो वादे किए गए थे, आज तक पूरे नहीं -संजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर,23 मई।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बचे हैं, जिसको लेकर भाजपा ने अपनी कमर कस ली है और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं सहित जिले के पदाधिकारियों को अपनी रणनीति को बताने और जीत का मंत्र लेकर मंडल स्तर में जाकर नब्ज़ टटोलने का प्रयास किया जा रहा है।
 
इधर, सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुंचे भाजपा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि 31 मई तक छत्तीसगढ़ में बूथ सशक्तिकरण का कार्य 100 प्रतिशत तक पूरा कर लिया जाएगा। प्रदेश में 405 मंडल है जिसमें सभी बूथ प्रभारियों को 20 से 21 मंडल सौंपा गया है, इसी कड़ी यह मेरा दौरा है।

सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश सरकार में ऐसा कोई मंत्री नहीं जो भ्रष्टाचार में संलिप्त न हो। कांग्रेस की सरकार आने के बाद लूटपाट की घटनाएं बढ़ जाती है जैसे जमीन घोटाले का मामला सरगुजा में सामने आया है।

भाजपा सरगुजा संभाग के प्रभारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा घोषणा पत्र में जो वादे किए गए थे, उन्हें आज तक सरकार पूरा नहीं कर पाई है। इस सरकार में कुछ योजना बनाकर उसका शानदार उदाहरण गौठान है साथ ही कहा कि जिस तरह से शराबबंदी का ऐलान कर महिलाओं से वोट लिया गया।

इस सरकार ने शराबबंदी नहीं शराब का प्रमोशन किया है और जिस तरीके से 2000 करोड़ शराब घोटाले का मामला है, इसकी पूरी कहानी ईडी के पन्नों पर दर्ज है, अर्थात किस तरीके से धोखा किया जा सकता है प्रदेश के महिलाओं के साथ शराबबंदी को लेकर, इस सरकार में हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news