बेमेतरा

निशुल्क आंख व कान जांच शिविर 27 को, विशेषज्ञों की मिलेंगी सेवाएं
24-May-2023 1:44 PM
निशुल्क आंख व कान जांच शिविर 27 को, विशेषज्ञों  की मिलेंगी सेवाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 मई। किसान नेता योगेश तिवारी के जन्मदिन के अवसर पर बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में निशुल्क आंख व कान जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन रायपुर की ओर से किया जा रहा है। इस शिविर में वातानुकृलित एंबुलेंस में लगी मशीनों से विशेषज्ञों के द्वारा निशुल्क आंख और कान की जांच की जाएगी। इसमें जरूरतमंद मरीजों को दवाई, चश्मा और कान की मशीन का वितरण किया जाएगा। वहीं मोतियाबिंद के मरीजों का संबंधित अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में संस्था के पदाधिकारी लोकेश कांवरिया अंतरराष्ट्रीय महासचिव, अशोक जैन प्रदेश अध्यक्ष, मोतीलाल ओसवाल अध्यक्ष रायपुर शाखा, नवनीत झा सचिव रायपुर शाखा, संजय गिडिय़ा कोषाध्यक्ष रायपुर शाखा, धर्मेंद्र जैन डायरेक्टर आई केयर, नरेंद्र लुनिया डायरेक्टर आई केयर उपस्थित रहेंगे।

नि:स्वार्थ भाव से आम जनता और गरीबों की सेवा ही उद्देश्य

किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि 27 मई शनिवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजित होगा। उनका उद्देश्य नि:स्वार्थ भाव से आम जनता और गरीबो की सेवा करना है।

गरीब परिवार के लोग बड़े हॉस्पिटलों में इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते। ऐसी स्थिति में इलाज के बिना उनकी बीमारी बढऩे लगती है। इसलिए क्षेत्र के लोगों के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उसका लाभ ले सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news