बलौदा बाजार

सुशील शर्मा ने किया ग्रामों में जनसम्पर्क
24-May-2023 3:29 PM
सुशील शर्मा ने किया   ग्रामों में जनसम्पर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 24 मई। भाटापारा मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने विभिन्न गांवों में जन संपर्क किया।  मंडी अध्यक्ष ने ग्राम कामता बिनैका लांजा पौंसरी एवं ओटगन में जनसंपर्क किया। श्री शर्मा के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डाक्टर के के नायक, कामता सोसायटी अध्यक्ष शेली भाटिया, पौंसरी सोसायटी अध्यक्ष चंद्र कुमार साहू भी मौजूद थे।

इस दौरान मंडी अध्यक्ष शर्मा ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होते हुए कामता में विकासखण्ड स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने आज की ज्वलंत समस्या कामता स्थित श्वेता एग्रो पोल्ट्री फार्म के कारण अचानक से मक्खियां बढऩे की समस्या बतायी। लोगों ने बताया कि सुबह ही नहीं रात में भी मक्खियां घरों में भिनभिनाती रहती है। खाने पीने के सामान में बैठ कर उसे प्रदूषित कर रही है। यहां तक लोगों के शरीर में बैठती है जिसके कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। जिस पर शर्मा ने पोल्ट्री के संचालक सोहन सिंह को सभी प्रभावित गांव में दवा  छिडक़ाव करने निर्देशित किया। बिनैका लांजा एवं पौंसरी के ग्रामीणों ने बताया कि नागपुर से झारसुगुड़ा तक गेल कंपनी द्वारा गैस पाईप लाईन विस्तार के लिए किसानों की जमीन को अधिग्रहित किया जा रहा है जिसमें मुआवजा राशि निर्धारण की स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं उनकी कृषि भूमि 20 फीट अधिग्रहण करने के बाद उसमें कृषि कार्य नहीं किया जा सकता तथा खेत बर्बाद होने पर किसानों ने चिंता जताई।

लांजा सरपंच संतोषी जनक जोशी की मांग पर घुघवा जलाशय से औरेठी तक क्षतिग्रस्त माइनर नहर नाली की मरम्मत के लिए सुशील शर्मा ने ई एरीगेशन नरेंद्र पांडे को निर्देशित किया जिस पर उन्होंने नया टेंडर जारी कर मरम्मत करने की बात की।

इस अवसर पर रमऊ यादव, सुखदेव, सरपंच गंगोत्री सियाराम राकेश संतोष साहू सुरेश साहू चंद्रकला साहू राधेश्याम यदु ओंकार वैष्णव मीनू कोसले शिवचरन धनीराम आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news