कवर्धा

38 गावों में बनेगी 1 करोड़ 89 लाख की लागत से सीसी रोड
24-May-2023 6:32 PM
38 गावों में बनेगी 1 करोड़ 89 लाख की लागत से सीसी रोड

कैबिनेट मंत्री अकबर के निर्देश पर मंडी समिति ने दी अनुमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 24 मई। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास तथा पर्यावरण  मंत्री व कवर्धा विधायक  मोहम्मद अकबर के निर्देश पर कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए कृषि उपज मंडी समिति कवर्धा में मंडी क्षेत्र अंतर्गत 38 ग्रामों में सीसी रोड निर्माण के लिए 1 करोड़ 89 की अनुमति प्रदान की है।

प्रत्येक ग्रामों में 4.98 लाख रूपए की लागत से 177 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य किया जाएगा। कार्य अनुमति मिलने से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के पंच, सरपंच, सचिवों एवं नागरिकों ने कैबिनेट मंत्री श्री अकबर के प्रति आभार प्रकट किया है। 

स्वीकृत ग्रामों में सीसी रोड निर्माण कार्य किया जाएगा। जिनमें ग्राम महराजपुर, जेवडऩ, चिमागोंदी, खैरबनाकला, डंगनिया, विचारपुर, कोयलारी, कल्याणपुर, मोतिमपुर, रौचन, कटौरी, गांगपुर, कांपा, बानो, रक्से, बोटेसुर, रानीदहरा, अमरोड़ी, गौरमाटी, आमगांव, मिनमिनियां, महराटोला, धनगांव, बांधा, सरेखा, बरहट्टी, लाटा, खैरबना, मैनपुरी, बद्दो, बबई, नरोधी, उरवा, सिंघनपुरी, जैतपुरी, चिमरा, लालपुर, रघ्घुपारा शामिल हैं।

अकबर ने क्षेत्र विकास के लिए की घोषणा

कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ग्राम पंचायतों में भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामवासियों की मांगों को पूरा कर रहे हैं।

 उन्होंने ग्रामवासियों की मांग पर ग्राम मानिकचौरी में स्व सहायता समूह के भवन के लिए 3 लाख रूपए, ठाकुर देव मंदिर में ज्योति कक्ष के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम बारदी में सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम बरदुली, दुल्लापुर, सिंघनपुरी, बैजलपुर में सामुदायिक भवन के लिए 5-5 लाख रूपए, ग्राम गदहाभाटा में मुक्तिधाम, ग्राम सेमों में सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख, ग्राम मक्के में महामाया समिति को 25 हजार रूपए, सीसी रोड़ के लिए 5 लाख, सौर उर्जा, 01 हैण्ड पंप, ग्राम पर्थरा में गार्डन के लिए 5 लाख, सीसी रोड़ निर्माण के लिए 05 लाख रूपए, खैरवार में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, महामाया मंदिर के पास सामुदाकिय भवन निर्माण की घोषणा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news