बलौदा बाजार

भाटापारा, 24 मई। भाटापारा के समीप ग्राम पंचायत सुरजपुरा में ग्राम वासियों ने शिवसेना जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन यदु के समक्ष दैहान में कांक्रीटीकरण की बात रखी जिसपर यदु ने चौक का निरीक्षण कर हस्ताक्षर अभियान चलाकर ग्राम सचिव को ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान यदु ने बताया कि ग्राम पंचायत सुरजपुरा शासकीय प्राथमिक शाला के सामने दैहान चौक है जिसकी कांक्रीटी करण व नाली निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है दरअसल बरसात के दिनों में यह चौक अत्यंत किचड़ मय हो जाता है जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही पानी का निकासी नहीं होने के कारण बरसात में दैहान का पानी घरो में चला जाता है, इसलिए हमारी मांग है कि उक्त दैहान चौक का कांक्रीटीकरण किया जाएं साथ ही नाली निर्माण किया जाएं जिससे दईहान में ठहरने वाला पानी नाली के माध्यम से नजदीकी तालाब किनारे एकत्रित किया जा सके।