सरगुजा

यातायात व कानून व्यवस्था बेहतर करने एएसपी निकले सडक़ पर
24-May-2023 8:12 PM
यातायात व कानून व्यवस्था बेहतर  करने एएसपी निकले सडक़ पर

   वाहन चालकों व सार्वजानिक स्थल पर शराब पीने वालों पर प्रकरण दर्ज   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 24 मई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन एवं संयुक्त पुलिस टीम देर शाम विजीबल पुलिसिंग अंतर्गत शहर की सडक़ों पर पैदल गश्त करते हुए आसामजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए यातायात के नियमों का उल्लंघन कर लापरवाही से वाहन चलाने वाले एवं बिना नंबर प्लेट, अमानक साइलेंसर का प्रयोग कर वाहन चलाने वाले 23 वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

विशेष अभियान के तहत शहर के चौक-चौराहों समेत आस-पास के सभी संवेदनशील छेत्रो मे पैदल गस्त कर सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन कर उपद्रव करने वाले व्यक्तियों पर भी सख्ती के साथ कार्रवाई की गई।

संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गाड़ाघाट, भगवानपुर एवं गंगापुर के शराब दुकानों के आस पास भी बैठकर शराब सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध 36(च) आबकारी एक्ट के तहत 7 प्रकरण दर्ज कर 18 आरोपियों पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं, साथ ही 34 (1)आबकारी एक्ट के तहत एक प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

इस दौरान शहर के पुराना बस स्टैंड परिसर स्थित होटल लॉज ढाबा की चेकिंग कर संदिग्धों की धरपकड़ भी की गई एवं संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी सख्ती से कार्रवाई की गई, जिससे शहर में पैदल चलने वाले आमनागरिकों को सुविधा प्राप्त हो सके।

कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, प्रधान आरक्षक छात्रपाल सिंह, अमित प्रताप सिंह, आरक्षक शिव राजवाड़े, अलोक गुप्ता सहित पुलिस स्टाफ शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news