राजनांदगांव

उदय मुदलियार के योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता- कुलबीर
25-May-2023 3:39 PM
उदय मुदलियार के योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता- कुलबीर

संगोष्ठी पश्चात प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मई।
वर्ष 2013 में प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी द्वारा परिवर्तन यात्रा निकाली गई थी, जिसे आज ही के दिन 25 मई 2013 को बस्तर के झीरम घाटी में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के काफिले पर नक्सलियों के हमले से छत्तीसगढ़ के कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं की शहादत हो गई थी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा 25 मई को स्थानीय कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा आयोजित कर झीरम घाटी के शहीदों को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात पोस्ट ऑफिस चौक स्थित स्व. उदय मुदलियार, स्व. अलानूर भिडंसरा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की। संगोष्ठी सभा का संचालन शहर कांग्रेस महामंत्री फिरोज अंसारी ने की।

शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस महासचिव व शहर कांग्रेस प्रभारी अरूण सिसोदिया के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में झीरम घाटी में हुए शहीद कांग्रेसी नेताओं की याद करते संगोष्ठी सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। 

शहीद नंदकुमार पटेल, बस्तर टाइगर स्व. महेन्द्र कर्मा, स्व. उदय मुदलियार, स्व. अलानूर भिंडसरा के तैलचित्र पर श्रीकिशन खंडेलवाल, कुलबीर सिंह छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया ने पुष्पांजलि अर्पित कर कांग्रेस संगठन के प्रति समर्पित शहीद नेताओं के अमर रहे के नारे लगाएं गए।

महापौर हेमा देशमुख ने संगोष्ठी सभा को संबोधित करते कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने तत्कालिन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा निकाली। जिसमें वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष बस्तर टाईगर महेन्द्र कर्मा, उदय मुदलियार सहित 32 लोग शहीद हो गए। 

शहर अध्यक्ष कुलबीर द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते कहा कि डॉ. रमन सिंह की भाजपा सरकार की भ्रष्ट नीतियों को जनता के सामने उजागर करने प्रदेश कांग्रेस द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा निकाली गई थी। जिसमें 25 मई के दिन बस्तर के झीरम घाटी में प्रदेश के तत्कालिन अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ला, बस्तर टाईगर महेन्द्र कर्मा, उदय मुदलियार, अलानूर भिंडसरा सहित 32 लोग इस नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। उनकी इस कुर्बानी को कांग्रेस परिवार सदैव स्मरण रखेगा। 

उक्त अवसर पर रमेश डाकलिया, रमेश राठौर, नत्थूलाल अग्रवाल, जयनारायण सिंह, विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, महामंत्री झम्मन देवांगन, नरेश शर्मा, आसिफ अली, मोहिनी सिन्हा, े आभार प्रदर्शन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news