धमतरी

गौठान निर्माण में राज्य सरकार द्वारा फूटी कौड़ी नहीं दी गई केंद्र सरकार के पैसों से बना गौठान - डीपेंद्र
25-May-2023 3:50 PM
गौठान निर्माण में राज्य सरकार द्वारा फूटी कौड़ी नहीं  दी गई केंद्र सरकार के पैसों से बना गौठान - डीपेंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 25 मई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा गौठानों के नाम पर किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर करती भारतीय जनता पार्टी की मुहिम चलबो गौठान खोलबो पोल के तहत जिला संगठन के निर्देश पर भाजपा नेता डीपेंद्र साहू ने ग्राम पटेल तुकाराम साहू, पुर्व सरपंच उमेशचंद साहू सहित अनेक कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ ग्राम श्यामतराई के गौठान पहुंचे। जहां पर देखा गया कि गौठान में गौवंश के लिए किसी भी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। 

डीपेंद्र साहू ने कहा कि श्यामतराई के गौठन का हाल बेहाल है, जहां पर सिर्फ 18 गौपालको के द्वारा गोबर बेचने के लिए पंजीयन किया गया है, जिसमें से सिर्फ 4 गौपालक गोबर बेच रहे हैं, गौठान में वर्मी कंपोस्ट बनाने वाली स्व सहायता महिला की समूह को विगत दो साल में अभी तक केवल 18 हजार की राशि प्राप्त हुई है,राज्य सरकार द्वारा गौठान के संचालन हेतु गौठान समिति का निर्माण किया गया है, जिसको प्रतिमाह 10 हजार की राशि देने का की बात की जाती है ताकि उक्त राशि को गौठान के आवश्यक सामग्रियों जैसे पानी की सुविधा, पैरा की सुविधा सहित अनेक सुविधाएं गौ माताओं एवम गौठान के रखरखाव का प्रावधान है। अगर यह राशि अगर दी जा रही है तो उसका उपयोग कहा किया जा रहा है जांच का विषय है। अब तक दी गई राशि की जांच होनी चाहिए लगता है पूरे राशि का बंदरबाट गौ माता के नाम पर किया जा रहा है।

राज्य सरकार का दावा पूरी तरह से फाइल है जो समूह को रोजगार देने की बात कर रहे थे वह सिर्फ कागजी पन्नों पर हुआ है, धरातल के पन्ना पूरा खाली है। डीपेंद्र साहू ने आगे बताया कि गौठान के निर्माण में केवल मनरेगा,14 वें वित्त एवं 15 वें वित्त की राशि जो केंद्र सरकार से मिलता है उस पैसे का प्रयोग किया गया है, जबकि राज्य सरकार के मद एक पैसा भी गौठान के निर्माण एवं सुविधाएं प्रदान करने के लिए नहीं किया गया है, ऐसा महसूस हो रहा है कि गौठान में चारा पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण मवेशी भी नहीं आते हैं, गलत जानकारी देकर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों को भी गुमराह कर रही है छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार जहां सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाले हैं।

तुकाराम साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गौठान के नाम पर सरकारी पैसों का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार और घोटाले किए हैं एवं अपने कार्यकर्ताओं के लिया दे रहे है न की गौ माता के लिए। कुछ समय बाद बरसात का मौसम आने वाला है अभी तक पैरा की व्यवस्था नहीं है सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे है। 

चलबो गठन खोलबो पोल अभियान में श्यामतराई गौठान पहुंचे पूर्व सरपंच उमेश चंद्र साहू, रूप राम साहू, बालक राम साहू, टीका राम साहू, निरंजन साहू, दिलीप साहू, संपत राम साहू, शिव कुमार साहू, हेमंत पाले, प्यारी राम साहू, भोलाराम साहू, परमेश्वर साहू उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news