धमतरी

रीपा सेंटर की गतिविधियों से वाकिफ हुए राज्य नोडल अधिकारी
25-May-2023 4:01 PM
रीपा सेंटर की गतिविधियों से वाकिफ हुए राज्य नोडल अधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 25 मई। प्रदेश सरकार की महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क योजना के राज्य नोडल अधिकारी गौरव सिंह बुधवार की शाम को धमतरी विकासखंड के ग्राम अछोटा स्थित रीपा सेंटर का दौरा कर वहां संचालित गतिविधियों का सघन जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने महिला समूहों के द्वारा संचालित हाथकरघा इकाई, सिलाई कार्य, गढ़ कलेवा तथा  वाई फाई जोन का निरीक्षण कर गतिविधियों में विस्तार लाने के निर्देश दिए।

रीपा के राज्य नोडल श्री सिंह शाम को अछोटा रीपा सेंटर पहुंचे, जहां पर उन्होंने विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया। सबसे पहले श्री सिंह ने हथकरघा इकाई में जाकर समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार किए जा रहे सूती वस्त्र का काम देखा। उन्होंने मांग के अनुरूप हैंडलूम सेट की संख्या बढ़ाते हुए उत्पादन में वृद्धि करने और अधिक से अधिक महिलाओं को जोडऩे के निर्देश जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव को दिए। इसके उपरांत वे सिलाई यूनिट में संलग्न समूह की महिलाओं से रु-ब-रु हुए।

जयलक्ष्मी समूह की महिला मंजू ममता देवांगन ने बताया कि समूह की महिलाओं ने बड़ौदा आरसेटी से ट्रेनिंग लेकर अब इलेक्ट्रिक सेविंग मशीन से बल्क में कपड़े की सिलाई कर रही हैं। यह भी बताया कि पहले पैर वाली मशीन से 15-20 कपड़े दिनभर में सिल पाती थी, जबकि अब प्रति सदस्य 30-40 कपड़े आसानी से तैयार कर रही हैं और अब तक लगभग 10 हजार कपड़े सिलकर 60 हजार रुपए की आमदनी समूह को हो चुकी है। इस पर जिला पंचायत की सीईओ ने बताया कि सिलाई यूनिट में इजाफा करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और जल्द ही इसे विस्तारित किया जाएगा। इस दौरान महाप्रबंधक उद्योग सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news