धमतरी

राज्य समन्वयक ने रीपा गौठान अछोटा में मछलीपालन यूनिट का किया निरीक्षण
25-May-2023 4:03 PM
राज्य समन्वयक ने रीपा गौठान अछोटा में मछलीपालन यूनिट का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 25 मई। गोधन न्याय योजना के तहत ग्राम अछोटा में संचालित रीपा गौठान का बुधवार को राज्य समन्वयक एवं पंचायत विभाग के संयुक्त सचिव गौरव सिंह निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने अन्य गतिविधियों के तौर पर संचालित कार्यों की मौके पर जानकारी ली। जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती यादव ने उन्हें बताया कि उक्त गौठान में विभिन्न गतिविधियों के अलावा मछलीपालन, हल्दी उत्पादन और वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। यह भी बताया गया कि इन कार्यों में गर्मी के उपरांत तेजी लाई जाएगी और उत्पादन कार्य में सतत् विस्तार किया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। राज्य समन्वयक श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्पष्ट निर्देश हैं कि गौठानों में मुख्य कार्यों के लिए अलावा पांच अन्य आजीविकामूलक गतिविधियों का संचालन अनिवार्य रूप से किया जाना है और इसके लिए शीघ्रता से आवश्यक कार्रवाई करें। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय सरपंच मौजूद थे।

मुफ्त वाई-फाई को अपने मोबाइल में कनेक्ट कर देखा

संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं राज्य नोडल अधिकारी, ग्रामीण औद्योगिक पार्क गौरव सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास पर धमतरी पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम अछोटा स्थित गौठान और रीपा का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने रीपा में स्थापित फ्री वाई-फाई जोन में जाकर अपने मोबाइल में कनेक्ट किया और नेट स्पीड प्रशंसा की। इस अवसर पर वहां वाई फाई के जरिए अपने मोबाइल में नेट चला रहे युवक खिलेंद्र देवांगन से चर्चा करते हुए वाई फाई का सदुपयोग करते हुए ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाने की बात कही।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम अछोटा में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में वाई-फाई सुविधा की शुरुआत की थी। इससे रीपा में कार्यरत लोगों को नि:शुल्क इंटरनेट की सुविधा मिल रही है। ग्राम अछोटा रीपा इस सुविधा से लैस जिले का पहला रूरल इंडस्ट्रियल पार्क है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news