धमतरी

कुरुद में चलेगा दाऊ का बुलडोजर!
25-May-2023 4:16 PM
कुरुद में चलेगा दाऊ का बुलडोजर!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद,  25 मई। करीब तीन साल तक अतिक्रमण हटाने, साफ़-सफाई जैसे दूसरे कामों में प्रयुक्त होने वाला बुलडोजर किराये से चलवाने के बाद नगर पंचायत ने अब खुद की जेसीबी मशीन खरीद ली है। सोशल मीडिया में शेयर की गई तस्वीरों को लाइक कर समर्थक नगर में बुलडोजर चलवाने के लिए अध्यक्ष को अग्रिम बधाई दे रहे हैं।

 नगर पंचायत कुरूद में 14वें वित्त आयोग मद से खरीदे गए लाखों की बैक हो लोडर मशीन का चंडी मंदिर में पूजा-अर्चना कर नगर के प्रथम नागरिक दाऊ तपन चंद्राकर ने लोकार्पण किया।

 इस मौके पर उन्होंने बताया कि खुद की मशीन होने से अब कोई काम नहीं रुकेगा, बरसात पूर्व नालों की सफाई एवं सार्वजनिक स्थलों पर बेजा कब्जा धारियों के खिलाफ हमारा बुलडोजर बेधडक़ चलेगा। साथ ही समय और पैसे की बचत भी होगी। लेकिन नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर का कहना है कि नगर विकास में यह मशीन इतनी ही जरुरी थी तो खरीदने में तीन साल का विलंब क्यों हुआ ? जिन पर अतिक्रमण करने वालों को संरक्षण देने का आरोप हों वें भला बुलडोजर चला कर नगर को कैसे अतिक्रमण मुक्त कर सकते हैं।

इस बारे में विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू ने माना कि तीन साल से परिषद की बैठक में मशीन खरीदने की बात हो रही थी, अब तक लाखों रुपए किराये में खर्च करने के बाद आखिरकार नगर पंचायत ने नया बुलडोजर खरीदा है। निश्चित तौर पर इससे निकाय की ताकत में इजाफा हुआ है, अब हम उम्मीद करते हैं कि अतिक्रमण और अवैध कॉलोनियों पर नगर पंचायत का बुलडोजर चलेगा।

सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा ने बताया कि परिषद बैठक में पहले इसका दाम कम बताया गया था, लेकिन अब पांच-सात लाख रुपए अधिक का भुगतान किया गया है। उन्होंने भ्रष्टाचार की आशंका जताई है।

सीएमओ दीपक खांडे ने उक्त आरोप को बेबुनियाद ठहराते हुए बताया कि नियमानुसार टेंडर के माध्यम से मशीन खरीदा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news