बलौदा बाजार

आयुष्मान कार्ड बनवाने घर-घर जाकर जागरूक करते हुए बीएमओ
25-May-2023 4:18 PM
आयुष्मान कार्ड बनवाने घर-घर जाकर जागरूक करते हुए बीएमओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लवन, 24 मई।  गरीबों के स्वास्थ्य लाभ के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान आयुष्मान कार्ड के लिए लोगों को  जन जागरूक करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल के बीएमओ डॉ. अंजान सिंह चौहान का सार्थक पहल फिर एक बार देखने को मिल रहा है

ज्ञात हो कि पूरे बलौदाबाजार जिला में सबसे ज्यादा  आयुष्मान कार्ड एक ही दिन में विकासखंड कसडोल  में बनाए गया हैं।

डॉ. चौहान के अनुसार 3831 लोगों का आयुष्मान कार्ड का पंजीयन शाम 6 बजे तक किया जा चुका था। आयुष्मान कार्ड सभी लोगो का अनिवार्य है।

आयुष्मान कार्ड से एपीएल हितग्राहियों को पचास हजार और बीपीएल हितग्राहियों को पांच लाख तक निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। टीम द्वारा ग्राम बार पाडादाह ढेबी मुड़पार ब चरौदा आमगांव के लोगों को आयुष्मान बनाने हेतु प्रेरित किया गया

  खंड चिकित्सा अधिकारी की टीम में नरेंद्र ठाकुर मोहर साय अजय बलराम ठाकुर  दानेश्वरी साहू कामिनी कंवर घसिया राम चौहान विजय कुमार साहू नंदू नेपान उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news