राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर शहर के प्रमुख चौक चौराहों के साथ आऊटर पर रायगढ़ यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया।
यातायात पुलिस के जवानों द्वारा ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चालकों की जांच की गई। इस दौरान तीन सवारी, ओव्हर स्पीड, बिना सीट बेल्ट व अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों के तहत 25 वाहन चालकों पर कार्रवाई किया गया। चालानी कार्रवाई दौरान यातायात डीएसपी सुशांतो बनर्जी उनके स्टाफ के साथ मौजूद रहे। डीएसपी ट्रैफिक ने बताया कि एसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर यातायात व थानों की टीमों द्वारा प्रतिदिन मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है। तेज गति, शराब सेवन कर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना सडक़ हादसों का प्रमुख कारण है जिसे लेकर यातायात पुलिस द्वारा प्रतिदिन चौक चौराहों एवं आउटर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जा रही है।