दुर्ग
लाखों का ऑनलाईन सट्टा, 4 आरोपी पकड़ाए
26-May-2023 2:12 PM

10 मोबाईल बैंक खाते जब्त, पूछताछ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 26 मई। दुर्ग जिला के भिलाई औद्योगिक क्षेत्र के एक मकान में ऑनलाईन सट्टा महादेव और रेड्डी अन्ना का पैनल संचालित कर रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है। पुरानी भिलाई पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मौके से आरोपी सौरभ सिंह (24 वर्ष) निवासी हरिओम टीएमटी के पास छावनी, ललित सिंह (21 वर्ष) निवासी शंकर नगर छावनी, शुभम सिंह (27 वर्ष) निवासी शंकर नगर छावनी और पारस कुमार (24 वर्ष) निवासी बिरगांव तालाब के पास रायपुर को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों से एक लैपटॉप, 10 मोबाइल, 3 चेकबुक, 2 पासबुक, 3 एटीएम जब्त कर जांच की जा रही है। आरोपी महादेव और रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा का पैनल नंबर 92 संचालित कर रहे थे।