धमतरी

कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर दी झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि
26-May-2023 3:42 PM
कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर दी  झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 26 मई। झीरम घाटी में नक्सल हमले में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों, सुरक्षा कर्मियों को कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । 

गुरुवार शाम कारगिल चौक कुरुद स्थित शहीद स्मारक में विद्याचरण शुक्ला, नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार , योगेन्द्र शर्मा सहित शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों व अन्य साथियों की छाया चित्र के समक्ष कैंडल जलाकर कांग्रेसी नेताओं ने नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली।

 इस मौके पर मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही बलिदानी पार्टी रही है, देश-प्रदेश के लिए इसके नेता कुर्बान होते आए हैं।

 25 मई 2013 को झीरम में देश की सबसे बड़ी राजनीतिक हत्या हुई थी, लेकिन दुर्भाग्य है दस बरस बाद भी इसके षड्यंत्रकारी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।

नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने कहा कि उस नक्सली हमले में कांग्रेस ने अपने सभी बड़े नेताओं को खो दिया, इतने वर्षों बाद भी केन्द्रिय जांच एजेंसियां कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पांडेय ने झीरम के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि तब की रमन और अब की मोदी सरकार ने जांच में कोई रुचि नहीं दिखाई, इसलिए आरोपी पकड़े नहीं गए। सत्ता में आते ही भूपेश सरकार ने इस घटना की जांच कराने का प्रयास किया, लेकिन केन्द्रीय एजेंसियों ने तरह-तरह के रोड़े अटका राज्य एजेंसी के हाथ बांध दिये।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे कांग्रेस प्रवक्ता योगेश कुर्मी ने दावा किया कि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनते ही इस घटना के सभी षड्यंत्रकारियों के चेहरे से नकाब उतर जाएगा।

इस दौरान वरिष्ठ काँग्रेसी प्रहलाद चन्द्राकर, रमेश्वर साहू, गीताराम सिन्हा, संध्या कश्यप, प्रमोद साहू, मनीष साहू, रजत चन्द्राकर, चुम्मन दीवान,चंद्रकांत चन्द्राकर, मनोज अग्रवाल,उत्तम साहू, राघवेंद्र सोनी,पप्पू राजपूत, लव चन्द्राकर, रामप्यारे साहू, गुरूदेव महिपाल आदि उपस्थित थे। इसी तरह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा द्वारा कार्यक्रम में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कोसरे, जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नाहर, अमरदीप साहू, होमेन्द्र साहू, मोहन हरदेल, प्रवीण कोसरे, सोमनाथ साहू, अनिल निर्मलकर, कमलनारायण साहू, जीवराज देवांगन, महेंद्र यादव, हेमलाल चावरे, मनोज, पुखराज साहू आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news