बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 मई। देवरबीजा चौकी क्षेत्र में दो मोटर सायकल की टक्कर में 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने मामले मे मोटर सायकल चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मृतक के शव का जिला अस्पताल में पीएम किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवरबीजा से केशडबरी रोड में बुधवार की रात दो मोटर सायकल में आमने-सामने टक्कर हो गया जिससे घायल होने वाले दो लोगो शमशेर व विनेाद बिहारी को 108 वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में सडक़ बनाने के काम में रोलर चलाने वाला युवक शमशेर सिंह सलामत अंसारी बिपचो कुडरमा झारखंड निवासी घायल हुआ था जिसे जिला अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल के मरचुरी में रखवाया जिसके बाद गुरूवार को शव का पीएम कर परिजनों केा सौपा गया। घायल युवक विनोद बिहारी ग्रामा सिधंौरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
पुलिस ने प्रार्थी की रिर्पोट पर मामले में मर्ग कायम किया है।