दुर्ग

झीरम घाटी के शहीदों की शहादत सदैव हमारे दिल में रहेगी-वोरा
26-May-2023 4:10 PM
झीरम घाटी के शहीदों की शहादत  सदैव हमारे दिल में रहेगी-वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26 मई। 25 मई को झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सुरक्षाकर्मियों को गुरूवार को दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

सर्वप्रथम सभी शहीदों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके किए गए कार्यों को याद किया गया एवं उनकी शहादत को नमन की गई अपने उद्बोधन में वेयरहाउसिंग कारपोरेशन सोसाइटी के अध्यक्ष व दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने कहा कि नक्सलवादियों ने झीरम घाटी में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर आघात किया एवं उनकी हत्या कर पूरे मानव जाति को कलंकित किया यह अपने आप में मन को दुखी करने वाला कार्य था यह न केवल कांग्रेस पार्टी के लिए नुकसान था, अपितु छत्तीसगढ़ की जनता के लिए भी अभूतपूर्व क्षति है जिसकी भरपाई करना नामुमकिन है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार पटेल जी ने परिवर्तन यात्रा प्रारंभ कर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक आंदोलन तैयार किया और वह परिवर्तन यात्रा का परिणाम है की 15 साल की भ्रष्ट भारतीय जनता पार्टी सरकार छत्तीसगढ़ पर नेस्तनाबूद हो गई आज उनके अनुरूप ही छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी के लिए योजनाएं ला कर सर्वहारा वर्ग को सम्मान प्रदान किया है एवं भूपेश बघेल जी के माध्यम से छत्तीसगढ़ में भरोसा बढ़ता रहा है।

आज हम उन नेताओं को याद कर रहे हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर इस माटी का कर्ज चुकाया यह सदैव हमारे ह्रदय में रहेंगे एवं इनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर कांग्रेस पार्टी सदैव चलती रहेगी। इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल महापौर धीरज बाकलीवाल राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर एन वर्मा पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा राजकुमार पाली प्रवक्ता सुशील भारद्वाज नासिर खोखर एल्डरमैन रत्ना नारामदेव कृष्णा देवांगन महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर शिवाकांत तिवारी अनूप पाटिल पासी अली विकास यादव एनी पीटर अलक नवरंग राम रतन जलतारे मीना मानिकपुरी विमल यादव बृजलाल पटेल वंदना चौहान प्रीति साहू नंदकिशोर शर्मा फिरोज खान जगमोहन ढीमर आनंद कपूर ताम्रकार अरुण, दुष्यंत देवांगन मोहित बालदे राकेश सिन्हा विजेंद्र भारद्वाज छोटे लाल यादव संजय कोहली शंकर यादव विमल यादव पंचम सिंह सैयद अनीशा उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news