दुर्ग

चंपा बाई के नेत्रदान से दो लोगों को मिलेगी नई रौशनी
26-May-2023 4:11 PM
चंपा बाई के नेत्रदान से दो लोगों को मिलेगी नई रौशनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26 मई। गंजपारा निवासी चंपा बाई यादव (74) के निधन के पश्चात उनके नेत्रदान से दो लोगों को नई रौशनी मिलेगी, श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती श्रीमती चंपा बाई यादव के निधन के समाचार मिलते ही आनंद जैन ने चंपा बाई यादव के परिवार से नेत्रदान हेतु आग्रह किया जिस पर चंपा बाई यादव के पुत्र राजू यादव,पौत्र पंकज यादव, बहु लता यादव व पूजा, ज्योति ने नेत्रदान हेतु सहमति दी।

परिवार की सहमति मिलते ही नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया, रितेश जैन, राजेश पारख, मुकेश राठी, मोहित अग्रवाल शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज पहुंचे एवं नेत्रदान प्रक्रिया में सहयोग किया।

श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ पुष्पेंद्र,डॉ प्रज्ञा ताम्रकार,प्रिया लुकास एवं नेत्र बैंक प्रभारी विवेक कसार ने कॉर्निया कलेक्ट किये। पंकज यादव ने कहा आज उनकी दादी जब तक रही लोगों की मदद की और जाते जाते दो लोगों के जीवन में उजाला कर गई दादी दो आँखों के माध्यम से हमेशा के लिए अमर हो गई।

मुकेश राठी ने कहा चंपा बाई यादव के नेत्रदान से समाज में नेत्रदान हेतु जागरूकता बढ़ेगी एवं भविष्य में प्रदेश में नेत्र हीनता की जिंदगी जी रहे व् नेत्रदान की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को आँखों की रौशनी मिलेगी।

नेत्रदान प्रक्रिया के दौरान श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज परिसर में समाज सेवी बंटी शर्मा,शिशु शुक्ला,ऋषि साहू उपस्थित रहे व यादव परिवार को सम्बल दिया।

नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य राजेश पारख ने कहा, हमारी संस्था लगातार लोगों को नेत्रदान ,देहदान व रक्तदान हेतु जागरूक कर रही है जिसके सुखद परिणाम आ रहे हैं भविष्य में यदि कोई देहदान व नेत्रदान पर कोई जानकारी चाहता है तो हमारे सदस्यों से सम्पर्क करे या 9300673279 / 8839324601 नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकता है

 नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,किरण भंडारी, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत, सुरेश जैन, राजेश पारख, पियूष मालवीय, विकास जायसवाल, मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, सपन जैन, यतीन्द्र चावड़ा, बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख, सूरज साहू, मोहित अग्रवाल, चेतन जैन, दयाराम टांक ने चम्पा यादव को श्रद्धांजलि दी व यादव परिवार को साधुवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news