दुर्ग

चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के निर्देश
26-May-2023 4:13 PM
चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 26 मई। भिलाई निगम महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने आज निगम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

समीक्षा बैठक में चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण को लेकर प्लानिंग के निर्देश दिए गए हैं। सडक़ों के डामरीकरण एवं मरम्मत तथा संधारण के कार्यों को 15 जून के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, इसके साथ ही सडक़ों की स्थिति को बारिश से पूर्व दुरुस्त करने कहा गया है।

महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट जैसे तारामंडल, रीपा की तर्ज पर अर्बन कॉटेज, गारमेंट फैक्ट्री, स्विमिंग पुल, ऑडिटोरियम, अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क, सुपेला अस्पताल का विकास कार्य तथा ट्रेफिक पार्क के प्रगति को लेकर भी विस्तार से समीक्षा हुई। महापौर एवं आयुक्त ने नेहरू नगर चौक, सम्राट अशोक चौक, पावर हाउस चौक, मरोदा टैंक, पावर हाउस बस स्टैंड, छावनी चौक, साक्षरता चौक, सूर्या मॉल चौक, जूनवानी चौक आदि के सौंदर्यीकरण को लेकर प्लानिंग के निर्देश दिए है।

सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय में सुविधाओं को लेकर जानकारी ली गई।

शौचालय में हमेशा केयरटेकर की मौजूदगी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

 बावजूद इसके केयर टेकर द्वारा लापरवाही की गई तो भुगतान से कटौती की जाएगी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मापदंडों के अनुरूप की तैयारियों की समीक्षा बैठक में वृहद रूप से की गई। निगम क्षेत्र में वार्ड वार जलभराव वाले स्थलों की जानकारी लेकर इनके समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, मितान योजना, गोधन न्याय योजना, नियमितीकरण योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, धन्वंतरी योजना, बेरोजगारी भत्ता एवं आयुष्मान कार्ड जैसे प्रमुख योजनाओं की समीक्षा बैठक में की गई। इसके अलावा बाजार क्षेत्रों में आदर्श मार्केट की जानकारी ली गई और बारिश से पूर्व सभी बड़े छोटे नालों को सफाई करने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता बीएल जोशी, जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, येशा लहरे, पूजा पिल्ले एवं खिरोद्र भोई, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख, नोडल अधिकारी प्रीति सिंह, लेखा अधिकारी जितेंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news