दुर्ग

डबरा पारा तिराहा ओवर ब्रिज पर पाईप लाईन कार्य के चलते बदला मार्ग
26-May-2023 4:17 PM
डबरा पारा तिराहा ओवर ब्रिज पर पाईप लाईन कार्य के चलते बदला मार्ग

भिलाई नगर, 26 मई। वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में 3 स्थानों पर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसके अंतर्गत डबरापारा तिराहा में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के नीचे आगामी बरसात को देखते हुए पाईप लाईन का कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण शनिवार एवं रविवार को दुर्ग से रायपुर मार्ग डबरापारा के पास बंद रहेगा।

वाहन चालक परिवर्तित मार्ग खुर्सीपार चौक से केनाल रोड होते हुए भारी वाहन हथखोज से उमदा भिलाई-3 मार्ग का प्रयोग करेंगे एवं हल्के वाहन केनाल रोड के जीरो पाइंट से डबरापारा तिराहा तक आएंगे।

इसी प्रकार सोमवार को रायपुर से दुर्ग मार्ग में कार्य किया जावेगा जिस दौरान वाहनों को डबरापारा मदिर कटिंग के सामने से विपरीत दिशा से आवागमन किया जावेगा, जो खुर्सीपार हॉस्पिटल के पास से वापस अपने मार्ग पर आयेगें। रायपुर आने जाने वाले हल्के वाहन चालकों से अपील है कि वे जाम से बचने के लिए शनिवार, रविवार एवं सोमवार को उतई, फुण्डा, अमलेश्वर मार्ग से आना जाना करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news