राजनांदगांव
जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा
26-May-2023 4:28 PM

राजनांदगांव, 26 मई। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने मिशन अंतर्गत जिले के सभी ग्रामों में कार्य प्रारंभ करने कहा। उन्होंने किए जा रहे कार्यों की सतत निगरानी करने तथा निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता युक्त कार्य संपादित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कार्रवाई करने कहा। कलेक्टर ने ग्रीष्म ऋतु को देखते आवश्यक तैयारी रखने, सभी जल स्त्रोतों का बरसात के पूर्व क्लोरिनेशन करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सहायक अभियंता, उप अभियंता एवं जिला समन्वयक जल जीवन मिशन उपस्थित थे।