राजनांदगांव

कलेक्टर ने दो बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने लिया गोद
26-May-2023 4:33 PM
कलेक्टर ने दो बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने लिया गोद

नियमित भ्रमण नहीं, परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षक को शोकॉज नोटिस के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मई।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने गुरुवार को मोहला विकासखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र बोगाटोला और भाटापारा का निरीक्षण किया। उन्होंने सुपोषण की ओर एक कदम एवं सुपोषित मोहला अभियान अंतर्गत दो बच्चों को सुपोषित करने दो बच्चों को गोद लिया। उन्होंने गोद लिए बालिका का चिकित्सीय परामर्श कर उच्च स्तरीय ईलाज कराने के निर्देश दिए। 

उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों का वजन व ऊंचाई सामने करवाकर ग्रोथ चार्ट से मिलान किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों से बात की और उन्हें स्नेहपूर्वक फल एवं चॉकलेट दिए। उन्होंने गोद लिए बच्चों के घर जाकर मुलाकात की। उन्होंने बच्चे के माता एवं परिजन को बच्चे के खानपान और उचित देखभाल के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र की सेवाओं व पूरक पोषण आहार, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना व पोषण पुनर्वास केन्द्र से अनिवार्य रूप से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर जयवर्धन ने बोगाटोला बी एवं भाठापारा आंगनबाड़ी के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी, निरीक्षण पंजी, ग्रोथ मॉनिटरिंग पंजी को देखा। उन्होंने बच्चों को आंगनबाड़ी में दिए जाने वाले गरम भोजन एवं उबले अंडे के संबंध में जानकारी ली। पंजी सही तरीके से संधारित करने एवं नियमित एन्ट्री करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्र के सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा प्रति माह नियमित भ्रमण नहीं किए जाने पर परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक को शोकॉज नोटिस जारी करने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news