राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मई। छुरिया पुलिस द्वारा अवैध रूप से मवेशी तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। मवेशी तस्करी में संलिप्त 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिसे कुल 41 मवेशी को जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल द्वारा जिले में चलाए जा रहे अवैध पशु तस्करी की रोकथाम हेतु थाना छुरिया पुलिस द्वारा पुन: कार्रवाई करते 25 मई को अशोक लिलेंड वाहन में अवैध रूप से मवेशी तस्करी होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते फारेस्ट नाका कल्लूबंजारी पहुंचकर नाकाबंदी किया गया। नाकाबंदी के दौरान चिचोला की तरफ से आ रही अशोक लिलेंड वाहन को चैक किया गया। वाहन में 15 गाय, 5 बैल, 15 बछड़ा एवं 6 बछिया कुल 41 मवेशी कीमती 1,67,000 रुपए को बिना चारा-पानी के क्रूरतापूर्वक कत्लखाना ले जा रहे थे।
उक्त मवेशी एवं वाहन को जब्त किया गया। आरोपी वाहन चालक तिलक बोरकर 41 साल साकिन प्लाट नंबर 798 पवन नगर वजरी लेआउट नागपुर, अब्दुल सोयेब 32 साल साकिन कलमना रोड कैंसर हॉस्पिटल के पास नागपुर तथा संजय पांसे 36 साल साकिन माडा कालोनी कपिल नगर मानस मंदिर नागपुर का कृत्य धारा 11 डीईएफ पशुक्रूरता निवारण अधिनियम 4, 6, 10 कृषक पशु परि. अधिनियम एवं 47-ए, 47-सी, 48, 49, 52 छत्तीसगढ़ पशु परि. अधिनियम का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। जब्तशुदा कुल 41 मवेशी को नंदनी गौशाला हालेकोसा में सुरक्षार्थ रखा गया है। चोरी हुए मवेशी के मालिक जब्त गायों की शिनाख्तगी कर सकते हैं।