राजनांदगांव

6 जून को होगा चुनाव व मतगणना
राजनांदगांव, 26 मई। सर्व सेन समाज के जिलाध्यक्ष निर्भयराम श्रीवास एवं महासचिव शिवकुमार सेन व मोतीलाल श्रीवास ने संयुक्त रूप से कहा कि राजनांदगांव जिला सर्व सेन समाज के नए पदाधिकारी जिलाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पर निर्वाचन चुनाव होना है। जिसके लिए कल 27 मई को नामांकन फार्म भरा जाएगा। नामांकन फार्म सहदेव नगर राजनांदगांव सेन भवन में सुबह 10 से 5 बजे तक नामांकन शुल्क 2500 रुपए रखा गया है।
30 मई को नाम वापसी व चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जाएगा। चुनाव चिन्ह के रूप में सेन समाज के लोगों द्वारा उपयोग में लाने वाले जैसे रेजर उस्तरा, कैंची, कटोरी, कंघी, दर्पण, सेविंग ब्रश नाही नकवार आदि जैसे विभिन्न चिन्ह को चुनाव चिन्ह बनाया जाएगा। इसके साथ ही मतदान आगामी माह 6 जून को को सुबह 8 से 3 बजे तक होगी तथा मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी। श्री श्रीवास ने बताया कि उक्त चुनाव का मतदान केंद्र पुराना जिला चिकित्सालय बसंतपुर के पास साहू समाज के भवन में संपन्न होगी।