रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ 26 मई। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ विकासखंड़ के ग्राम-सालर में नेशनल हाईवे से लगी शासकीय भूमि पर कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किये जाने की शिकायत कलेक्टर सारंगढ़ को सालर के सरपंच, उपसरपंच और पंचों ने किया है।
इस प्रभावशाली व्यक्तियों में सालर के चंद्रमणी थुरिया, गोड़ा निवासी डॉ. खाण्डे व सारंगढ ़ के नंदकिशोर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल नाम का उल्लेख अपने आवेदन में किया है। सरपंच, उपसरपंच और पंचों के द्वारा किए गए इस शिकायत में जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया है कि कार्रवाई नहीं हुई तो नेशनल हाईवे में चक्काजाम किया जाएगा और ग्रामीण सडक़ों पर आंदोलन के लिये उतरने के लिये बाध्य होगें।
मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ विकासखंड़ के ग्राम पंचायत सालर में गत दिनों से शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने का मामला गर्माया हुआ है। इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके गांव में नेशनल हाईवे से सटे हुए शासकीय भूमि पर धड़ल्ले से अवैध कब्जा किया जा रहा है। गुरुवार को कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ को किया गया शिकायत पर ग्राम पंचायत सालर के सरपंच, उपसरपंच और पंचो ने शासकीय भूमि पर किया गया अवैध कब्जा की शिकायत किया है तथा शीघ्र ही अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई नहीं करने पर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करने की चेतावनी दिया है।
कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया है कि उनके ग्राम पंचायत सालर में छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना गोठान के अंतर्गत खसरा क्रमांक 12, रकबा 1.627 हे., खसरा क्रमांक 8/2 रकबा 0.809 हे., चाराबाड़ी 8/3 रकबा 0. 809 हे., वृक्षारोपण 8/1 रकबा 5.872 हे. है। यहा पर आये दिन कई लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा करके दूसरे लोगों से मोटा रकम लेकर बेच रहे हैं।
इस आवेदन में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालो में सालर निवासी चंद्रमणी थुरिया की उनके द्वारा ढाबा का निर्माण किया जा रहा है साथ ही गोडा निवासी डॉ.खाण्डे के घर निर्माण व सारंगढ़ निवासी नंदकिशोर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल द्वारा अवैध कब्जा शामिल है। सरपंच और पंचों ने अपने शिकायत आवेदन में इस बात का उल्लेख किया है कि शासकीय भूमि पर अवैध रूप से किया जा रहा कब्जा को लेकर प्रशासन यदि कार्रवाई नहीं करता है तो ग्रामीण अंचल की जनता नेशनल हाईवे में जनआंदोलन करते हुए चक्काजाम करेगी।