गरियाबंद

अनर्गल बयानबाजी कर गुमराह कर रहें है कांग्रेसी-परदेशी राम
26-May-2023 8:07 PM
अनर्गल बयानबाजी कर गुमराह कर रहें है कांग्रेसी-परदेशी राम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 25 मई। भारतीय जनता पार्टी रायपुर ग्रामीण के जिला मंत्री परदेशी राम साहू ने आज कांग्रेस पर तंज कसते हुआ कहा कि नये संसद भवन के उद्घाटन होने से कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है, जिसके कारण अनर्गल बयानबाजी पर उतर आए है।

बीते दिनों नये संसद भवन का उद्घाटन में राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू को न बुलाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाये थे कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी ओछी विचार से सोच का परिचय देते हुए कहा ऐसा लगता है कि मोदी सरकार सिर्फ चुनावी फायदा उठाने के लिए दलित व आदिवासी समुदाय से राष्ट्रपति बनाती हैं। उक्त बातें पूर्णत: कांग्रेस अध्यक्ष की संकीर्ण विचारधारा को दर्शाती है वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा कि 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू को नहीं बुलाया गया है, जबकि वह देश की प्रथम नागरिक है उन्हें ही संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए।

परदेशी राम ने कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में दर्जनों ऐसे उद्घाटन समारोह हुये थे जिनमें न तो राष्ट्रपति को बुलाया गया न ही प्रधानमंत्री को बुलाया जाता था, वहां सिर्फ सोनिया गांधी जी जाकर फीता काटा करती थी। सरकार के कौन से दायित्व का निर्वहन करते हुए किस प्रोटोकॉल के तहत वह मुख्य अतिथि बनती थी।

कांग्रेसी बताये असल बात तो यह है कि कांग्रेस सरकार  द्वारा प्रस्तावित भारी भरकम लागत के आधे से भी कम लागत में मोदी के सरकार में यह संसद भवन आगामी 50 वर्षों का प्लान करके बनाया गया है।

इससे पहले 2020 में जब संसद भवन का शिलान्यास हुआ था तब भी कई दलों ने इसका बहिष्कार कर दिया था तब कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने कहा था कि देश आर्थिक संकट और कोरोना जैसी महामारी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में करोड़ों के पूंजी खर्च करके नए संसद भवन बनाने की क्या जरूरत है, तब भी मोदीजी आयोजन के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने संसद भवन का शिलान्यास किया था, अब उनके ही कार्यकाल में संसद भवन बनकर तैयार है। विपक्षी के पास मोदी जी के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है, जिसके कारण बेमतलब बातों को लेकर विरोध करते रहते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news