राजनांदगांव

व्यवसायिक काम्प्लेक्स बना रहे कंवर डेव्हलपर्स-कलर ग्रुप का अफसरों से सांठगांठ कर आम रास्ता पर कब्जा
27-May-2023 1:20 PM
व्यवसायिक काम्प्लेक्स बना रहे कंवर डेव्हलपर्स-कलर ग्रुप का अफसरों से सांठगांठ कर आम रास्ता पर कब्जा

  सही तथ्यों को छुपाकर पास कराया ले-आउट, महालक्ष्मी मार्केट विवादों में  

'छत्तीसगढ़' संवाददाताराजनांदगांव, 27 मई। नंदई-मोहारा रोड़ से सटे एक निर्माणाधीन व्यवसायिक काम्प्लेक्स के कालोनाईजर  ने अफसरों के साथ सांठगांठ कर आम रास्ते पर कब्जा कर लिया है। कंवर डेव्लहपर्स-कलर ग्रुप ने राजस्व अफसरों के साथ मिलीभगत कर आम रास्ते को निजी बताते हुए 300 प्लाट के मालिकों की आवाजाही पर रोक लगा रहे हैं। इससे भड़के भूखंड मालिकों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता सुजीत दत्ता और उनकी पत्नी श्रीमती शुभ्रा दत्ता ने करीब 9 साल पहले खसरा नंबर 207/3-4 के कृषि भूमि से आम रास्ते के लिए 59 डिसमिल जमीन राशिद अली नामक  व्यक्ति को बेच दिया था। बाद में राशिद अली ने कलर ग्रुप के सदस्य सलीम मेमन और जगदलपुर के राहुल मोदी को बेच दिया। 59 डिसमिल जमीन लोगों की आवाजाही के लिए आम रास्ते के तौर विक्रय किया गया था। इसी जमीन के आधार पर कलर ग्रुप ने लगभग 300 प्लाट लोगों को बेचा।  जमीन बिक्री के दौरान इकरारनामा में यह तय किया गया था। इस जमीन पर अब कंवर डेव्लपर्स द्वारा निजी जमीन बताकर दावा किया जा रहा है।
 

मिली जानकारी के मुताबिक 2014 में दंत्ता दंपत् िने 9.70 एकड़ भूमि में से आम रास्ते के लिए 59 और दुर्ग के 2 लोगों को 7-7 डिसमिल बेचे। यानी अब भी 7 एकड़ से जमीन के मालिक दत्ता दंपत्ति हैं। बताया जा रहा है कि कलर ग्रुप के जगदलपुर के रहने वाले एक पार्टनर अलग हो गया और उसने कंवर डेव्लहपर्स को जमीन बेच दी। कंवर डेव्लहपर्स ने सही तथ्यों की जानकारी होने के बावजूद  अनुचित तरीके से ले-आउट पास कराया। जिसमें आम रास्ते को खुद का बताया। इस बात को लेकर अब विवाद हो गया है। कंवर डेव्लहपर्स के अलावा कलर ग्रुप पर भी लोगों को ठगने का आरोप लग रहा है। कंवर डेव्लहपर्स द्वारा एक भव्य मार्केट बनाया जा रहा है। महालक्ष्मी मार्केट के नाम से निर्माणाधीन व्यवसायिक काम्प्लेक्स को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों पर कालोनाईजरों के संग कथित रूप से सांठगांठ कर आम रास्ता को निजी भूमि में तब्दील करने की साजिश रचने का आरोप लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त आम रास्ता के जरिये ही 300 प्लाट धारियों का आना-जाना होता रहा है। एकाएक कंवर डेव्लहपर्स और कलर ग्रुप ने आपसी गठजोड़ बनाकर लोगों के लिए बने रास्ते को एक तरह से अपने कब्जे में कर लिया है।
 

इस संबंध में कांग्रेस नेता सुजीत दत्ता ने आरोप लगाया कि प्रशासन और कालोनाईजर आम रास्ता पर कब्जा करने की नियत से लोगों को परेशान कर रहे हैं। नियम-शर्तों की परवाह किए बगैर कालोनाईजर लोगों को आतंकित करने का प्रयास कर  रहे हैं। इसकी शिकायत की जाएगी और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news