बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 मई। दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार मालवाहक माजदा ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे को गंभीर चोटें आई है। उन्हें जिला चिकित्सालय बेमेतरा में भर्ती कराया गया है। घटना नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम कुंरा की है। प्रार्थी राजू साहू निवासी गिधवा ने नांदघाट पुलिस को बताया कि गुरुवार को घर के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलासपुर निवासी उनके दीदी निर्मला बाई साहू और भांजा दिलेश्वर साहू आए हुए थे।
दशगात्र कार्यक्रम के बाद दोनों मां-बेटे शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे बाइक में सवार होकर अपने घर बिलासपुर जाने के लिए निकले थे तभी ग्राम कुंरा के प्राइमरी स्कूल के पास नांदघाट की ओर से आ रही मालवाहक माजदा के चालक ने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। इस घटना में दिलेश्वर साहू को दोनों पैर,सिर और निर्मला के दोनों पैर, आंखों में गंभीर चोटें आई है, बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची नांदघाट पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से नवागढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय बेमेतरा रेफर कर दिया गया है। वहीं नांदघाट पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर वाहन चालक के खिलाफ धारा 337,279 के तहत मामला दर्ज किया है।