धमतरी

गौठान पहुंचकर भाजपा आमदी मंडल ने किया निरीक्षण
27-May-2023 3:27 PM
गौठान पहुंचकर भाजपा आमदी मंडल ने किया निरीक्षण

गौवंश को हो रही असुविधा पर भाजपाइयों ने जताई चिंता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 मई।
पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान चलाया जा रहा है। जो निश्चित ही गौठान की स्थिति की पोल खोल रही है, सिर्फ कागज के पन्नों पर आवक और जावक दिखाकर, ना सुविधाएं गौवंश के लिए है और ना ही महिला समूह के लिए रोजगार, सिर्फ राज्य सरकार केंद्र सरकार के 14 वें वित्त एवं 15 वें वित्त के पैसे से गौठान का निर्माण तो किया। 

इसमें राज्य के वित्त का एक अंश भी नहीं लगा है, और अब गौवंश के लिए किसी भी प्रकार की सुविधा ना होने से सिद्ध होता है कि गौठान निर्माण की योजनाएं फेल हो गई है, जहां राज्य सरकार ने रोका छेका अभियान चलाया वह भी विफल रही, आज गौवंश सडक़ पर खड़ी नजर आती है जिससे अनेक दुर्घटनाएं होने की खबर सुनने को मिलती है, और गौठान की जो स्थिति आज हम देख रहे हैं, वह बरसात के दिनों में अत्यंत दयनीय नजर आएगी जब गौठान के चारों तरफ सिर्फ कीचड़ ही कीचड़ रहेगा, गौवंश के लिए कोई सुविधाएं नहीं होंगी, ना चारा मिलेगा ना पानी, सिर्फ महीने का महीने दस हजार देकर गौठान समिति को पूरे कांग्रेसी है उसको लाभ पहुंचाने का कार्य कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार कर रही है। 

उक्त बातें विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू ने ग्राम गुजरा के गौठान के निरीक्षण करने के दरमियान कहीं। आमदी मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि गौवंश के लिए यदि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के पैसे का उपयोग गौठान निर्माण में किया है तो गौमाता को सुविधा मुहैया कराने राज्य सरकार को राज्यांश की राशि भी लगानी चाहिए थी, किंतु राज्य सरकार ने ऐसा नहीं किया जिससे आज गौठान में सिर्फ असुविधाएं है। गौठान निरीक्षण करने आमदी मंडल उपाध्यक्ष गौकरण साहू, ग्राम पटेल नंदलाल साहू, पूर्व उपसरपंच धरमलाल साहू, चितरंजन साहू, तामेश साहू, ईश्वर साहू, रूपेश साहू, राजाराम साहू सहित अन्य पहुंचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news