राजनांदगांव

अघोषित बिजली कटौती को लेकर जकांछ ने ईई कार्यालय का किया घेराव
27-May-2023 3:29 PM
अघोषित बिजली कटौती को लेकर जकांछ ने ईई कार्यालय का किया घेराव

सप्ताहभर के भीतर व्यवस्था में सुधार की दी चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। 
शहर व ग्रामीण अंचल में बिजली की अघोषित कटौती से आम जनता व किसान खासे परेशान है। परेशानी को देखते जनता कांग्रेस छत्तीसगढ (जे) के प्रदेश महासचिव व प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डूमेंद्र लोधी, जिला महासचिव संत्रीबाई, लोकेश मलेकर, बिदेश सिन्हा, युवा सचिव अनिल सिन्हा, जिला महामंत्री शेख जफर अली, युवा सचिव अमित सिन्हा, लोकेश मालेकर, योगेश यादव, हिमांशु सिन्हा, घनश्याम यादव, कामेश वर्मा, मनीष साहू ने कार्यपालन अभियंता (ईई) दफ्तर का घेराव कर प्रदर्शन किया। 

नवीन अग्रवाल ने कहा कि किसी भी समय बिजली बंद करने से कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बिजली बंद होने से विद्युत से चलने वाले संस्थानों में कार्य प्रभावित हो रहा है। अंचल में अघोषित कटौती की वजह से ट्यूबवेल भी नहीं चल पा रहे हैं। यदि बिजली कटौती की समस्या ऐसी ही चलती रही तो हमें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। सप्ताहभर के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो एक सप्ताह बाद सडक़ में बैठकर विद्युत कंपनी के खिलाफ  धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news