दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 मई। दुर्ग हजरत बाबा सै. अब्दुर्रहमान शाह काबुली रह;अलैह पुराना बस स्टैण्ड दुर्ग के 71वां उर्स पाक पर शुक्रवार को 10 बजे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ रजा फायर वक्र्स के अयाज रजा ने मनमोहक आतिशबाजी कर उपस्थित जनता का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव का प्रकाश देशलहरा अध्यक्ष सालाना उर्स पाक कमेटी, पीयुष देशलहरा, अजय शर्मा, अजहर जमील, सै.हैदर अली, शेख अब्बास, असलम नत्थानी, हुसैन खोखर, अकबर भाई शेरूईरानी, पाशी अली, शेख अतीक ने पुष्पहार से स्वागत कर उन्हें काबुलीरत्न से सम्मानित किया। इस अवसर पर दुर्ग सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी एसएन सिंह उपस्थित थे।
डॉ.अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुई कि उर्स पाक कार्यक्रम को एकता उत्सव के रूप में मनाया जाता है, सभी धर्मों में शांति का संदेश है, हमारा जीवन सादा व शांति से भरा हो, परन्तु कोई भी अशांति पैदा करता है, तो कानून अपना काम करता है। उन्होंने सालाना उर्स पाक कमेटी की सराहना करते हुए उपस्थित जनसमूह को उर्स की मुबारक दी। जिसका करतल ध्वनि से स्वागत हुआा तत्पश्चात प्रात: तक सलीम कपासन कव्वाल एण्ड पार्टी कपासन शरीफ (राजस्थान) का मुकाबला प्रात: तक राजा फाजील कव्वाल एण्ड पार्टी दिल्ली के साथ चलता रहा, कार्यक्रम का संचालन रऊफ कुरैशी महासचिव सालाना उर्स पाक कमेटी ने किया।