बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 27 मई। भाटापारा रेल्वे स्टेशन पर करोड़ रुपये की लागत से बन कर तैयार स्वचालित सीढ़ी (एस्क्लेटर) एवं कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड का लोकार्पण शुक्रवार को सांसद सुनील सोनी व विधायक शिवरतन शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान सुनील सोनी ने कहा कि भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा के सक्रियता के चलते ही आज भाटापारा विधानसभा का हर तरह से विकास कार्य हुए है। सांसद सोनी ने कहा कि स्टेशन पर एस्क्लेटर की जरूरत थी। इसके चालू होने से बुजुर्ग सहित अन्य यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। अब सामान लेकर चढऩे और उतरने में भी स्टेशन पर यात्रियों को आसानी होगी। पहले प्लेटफॉर्म पर जाने में काफी परेशानी का सामना करते हुए फुट ओवर ब्रिज के रास्ते ही आना जाना करना पड़ता था, लेकिन अब इससे राहत मिलेगी। वहीं सांसद ने कहा कि लिफ्ट की सेवा की भी शुरुआत भी पूर्व में की जा चुकी है।
उक्त कार्यक्रम में लोकेश विश्नोई एडीआरएम विपिन चंद वैष्णव सीनियर डीसीएम,नारायण भूषणीय, राकेश तिवारी, सुनील यदु, मोहन बांधे, महाबल, आशिष जयसवाल, मनिंदर सिंह गुम्बर, योगेश अंनत, राजा कामनानी, नंदू अग्रवाल, आशिष पुरोहित, लुकु साहू, नारायण साहू, धनेश माधवानी,सलीम खान, देवक साहू नीरा साहू, आयशा खान, मधु सोनी, नीतू, गीता अग्रवाल, चंद्रकला साय, आनंद यादव, चंद्रमणि तिवारी, आशिष टोडर, सतीश साहू, अविनाश शर्मा, श्रेणीक गोलछा, राजू पटेल, अजित निषाद, रोशन साहू, पवन वर्मा, प्यारे रजक, चन्द्रप्रकाश साहू, शिव साहू, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नगरवासी उपस्थित थे।