रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 मई। जैसे-जैसे गर्मी अपना रूप दिखाती जा रही है नगर निगम में पानी को लेकर आए दिन किसी किसी वार्ड के निवासी पहुंचे रहते ऐसा कोई भी साल नहीं है जिसमें नगर निगम में पानी की समस्या को लेकर हंगामा ना हुआ हो इसी कड़ी में पानी की समस्या को लेकर कायाघाट वार्ड क्रमांक 29 के निवासी निगम पहुंचे थे, जिनकी समस्या सुनने वाला कोई मौजूद नहीं था
निवासियों का कहना था की वार्ड नंबर 29 कायाघाट में अमृत मिशन योजना के तहत प्लेसमेंट कर्मचारी नरेंद्र तिवारी द्वारा नल खोलने का कार्य किया जाता है अत: नरेंद्र तिवारी हमेशा नल को हमेशा समय से पहले या फिर समय के बाद वह भी कम खुलता है और जल्द बंद कर देता है इसका शिकायत हमेशा मोहल्ले के महिलाओं द्वारा मौखिक बोला गया परंतु नरेंद्र तिवारी हमेशा महिलाओं को अभद्र व्यवहार करते हैं और जातिवाद गाली-गलौज कर हमेशा धमकी दिया जाता है बोलता है जाओ मेरे नाम से केस कर देना बोलता है अत: आयुक्त महोदय से निवेदन है कि नरेंद्र तिवारी को अमृत मिशन के तहत उसको इस क्षेत्र से हटाने की गुहार लगाई है।