सरगुजा

दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कद महुआ में जन समस्या निवारण शिविर, 90 मामले निपटे
27-May-2023 8:12 PM
दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कद महुआ में जन समस्या निवारण शिविर, 90 मामले निपटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,27 मई।
सरगुजा जिला के बतौली विकासखंड  के ग्राम पंचायत बांसाझाल के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कद महुआ में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत एवं सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशन पर जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही ग्राम पंचायत बाँसझाल के दूरस्थ ग्राम आमा पानी में मंत्री के नेतृत्व में प्रशासन की टीम पंहुची थी, और शनिवार को ग्राम पंचायत बाँसझाल के ही एक गांव में समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान एसडीएम सीतापुर रवि राही के नेतृत्व में ग्रामीणों को शासन की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कराया गया। उक्त समाधान शिविर में ग्रामीणों के द्वारा उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष कुल 106 आवेदन दिए गए। प्राप्त आवेदनों में से 90 आवेदनों का निराकरण तत्काल मौके पर किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शिविर स्थल पर 6 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया, तथा 7 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।

शिविर स्थल पर मौजूद चार बच्चों को टिफिन सेट प्रदान किया गया।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। कृषि विभाग के द्वारा बीज किट का वितरण किया गया।उद्यानिकी विभाग के द्वारा लोगों को सब्जी का बीज वितरित किया गया। दूरस्थ वनांचल गांव में दूसरी बार   सभी विभाग के अधिकारी पंहुचे।

जिला स्तरीय समाधान शिविर में ग्रामीण शामिल हुए और गांव में बिजली,पानी,सडक़ की मांग किये।उक्त समाधान शिविर में एसडीएम रवि राही, तहसीलदार बतौली आईसी यादव ,बीएमओ डॉ संतोष सिंह ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जय गोविंद गुप्ता, बी ई ओ शरद चंद्र मेषपाल , परियोजना अधिकारी पी आर एक्का, राजस्व निरीक्षक धर्मेंद्र दुबे एवं अन्य स्थानीय कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news