सरगुजा

बेजा कब्जे से अस्पताल भवन का काम रुका
27-May-2023 8:13 PM
बेजा कब्जे से अस्पताल भवन का काम रुका

अतिक्रमण हटाने 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,27 मई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरिमा के निर्माणाधीन भवन की जमीन से अतिक्रमण न हटाये जाने को स्वास्थ्य मंत्री ने गंभीरता से लिया है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की टीम भेजकर अतिक्रमण हटाने की पहल की। यह टीम सोमवार को पुन: अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना कर अतिक्रमण हटाने की समीक्षा करेगी।

राजस्व विभाग द्वारा दरिमा में बन रहे 50 बिस्तरों वाले अस्पताल के लिए निर्धारित जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है। बेजा कब्जे के चलते अस्पताल भवन का काम रुक गया। निर्माण एजेंसी सीजीएमएससी ने इसकी जानकारी राजस्व  विभाग और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को दी।

विदेश प्रवास दौरान जानकारी मिलते ही उन्होंने विधायक डॉ. प्रीतम राम से चर्चा कर कांग्रेस और राजस्व विभाग की एक टीम जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में भेजकर आपसी सहमति बनाने अथवा नियमानुसार अतिक्रमण हटाने कहा। निर्माणाधीन भवन के लिए तत्काल 6 मीटर जमीन की जरूरत है। 

मौके पर मौजूद राजस्व विभाग के अधिकारी, पुलिसकर्मियों और ठेकेदारों ने अतिक्रमणकारियों से चर्चा कर सहमति से अतिक्रमण हटाने कहा। उन्हें 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया गया है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी विभाग और बीस बिस्तरीय आइसोलेशन  विभाग के लिए भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है। 

इंटर्नशिप करने वाले चिकित्सकों के लिए 50 लाख की लागत से ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण की स्वीकृति मिली हैं। इन सबके लिए  जमीन की जरूरत पड़ेगी। 

कांग्रेस जनप्रतिनधियो की टीम सोमवार को पुन: स्थल  निरीक्षण करेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अनिमा केरकेट्टा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,सुनील मिश्रा,नारद गुप्ता,पिंटू गुप्ता,नरेन्द्र गुप्ता,रोहन सोनी,आतिश शुक्ला,पंकज सहित  ग्रामीणजन मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news