कोण्डागांव

स्वरोजगार स्थापना के लिए 30 जुलाई तक आमंत्रित
27-May-2023 9:58 PM
स्वरोजगार स्थापना के लिए  30 जुलाई तक  आमंत्रित

कोण्डागांव, 27 मई। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कोण्डागांव द्वारा वर्ष 2023-24 हेतु बैंक प्रवर्तित आदिवासी स्वरोजगार योजना तथा अंत्योदय स्वरोजगार योजनान्तर्गत स्वरोजगार स्थापना के इच्छुक अभ्यर्थियों से 30 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आदिवासी स्वरोजगार योजना में लक्ष्य 53 तथा अंत्योदय स्वरोजगार योजनान्तर्गत लक्ष्य 71 निर्धारित है। 

उक्त दोनों योजनान्तर्गत बैंक ऋण स्वीकृति पश्चात 10 हजार रूपए का अनुदान प्रदान किया जाता है।
 
कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कोण्डागांव से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों योजनान्तर्गत स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, कलेक्टोरेट कोण्डागांव के प्रथम तल कक्ष क्रमांक 80 में संपर्क कर नि:शुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर प्रतिपूरित करने सहित आवश्यक दस्तावेजों के साथ नियत तिथि तक जमा कर सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य होना चाहिए। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रूपए से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ तहसीलदार द्वारा प्रदत्त आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र और शैक्षणिक योग्यता संबन्धी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करना आवश्यक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news