कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 मई। सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय आह्वान पर स्थानीय भर्ती मांग, आरक्षण एवं पेशा कानून में संशोधन को लेकर जिला कोण्डागांव के द्वारा 29 मई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन किया जाएगा।
इस एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह वाटिका चौपाटी मैदान कोण्डागांव में किया जाएगा। इसके बाद समस्त उपस्थित लोगों के द्वारा चौपाटी मैदान से कलेक्टोरेट तक रैली की शक्ल में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस आयोजन के लिए कोंडागांव जिले के समस्त विकासखंडों से आदिवासी समाज के सगाजन एवं जनप्रतिनिधियों को अधिक से अधिक अपनी सहभागिता देने और बेरोजगार युवा युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया है एक दिवसीय स्थानीय भर्ती मांग को लेकर कोंडागांव जिले में निवासरत समस्त पिछड़ा वर्ग समाज समस्त अनुसूचित जाति समाज इसके समर्थन में कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आश्वासन दिया है क्योंकि स्थानीय भर्ती के अंतर्गत आदिवासियों के साथ साथ समस्त पिछड़ा वर्ग समाज एवं अनुसूचित जाति समाज के बेरोजगार युवाओं को भी इसका लाभ प्राप्त होगा।
वर्तमान में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग हेतु विज्ञापन जो प्रसारित किया जा रहा है वह राज्य स्तर से प्रसारित होने के कारण स्थानीय बेरोजगार युवाओं को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा संविधान की पांचवीं अनुसूची क्षेत्र घोषित होने के बावजूद भी संभाग के बाहर के युवाओं को यहां की नौकरियों में भर्ती किया जाना स्थानीय युवाओं के साथ नाइंसाफी है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोंडागांव जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग, पिछड़ा वर्ग समाज, अनुसूचित जाति वर्ग समाज के युवा युवतियों से आह्वान किया गया है कि इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिखाते हुए अपने अधिकार की लड़ाई में अवश्य सम्मिलित हो। यह जानकारी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला कोंडागांव बंगाराम सोढ़ी ने दी।