राजनांदगांव

नोट बदलने सीमा पर करीबियों से बैठक कर रहे नक्सली
28-May-2023 11:57 AM
नोट बदलने सीमा पर करीबियों से बैठक कर रहे  नक्सली

   दो हजार के नोट बदलने बोरतलाव-खैरागढ़ इलाके के ग्रामीणों पर बढ़ा नक्सल दबाव   
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई।
नक्सलियों के लिए एक बार फिर नोटबंदी ने परेशानी खड़ी कर दी है। तेन्दूपत्ता लेव्ही और अन्य कार्यों के एवज में वसूले गए रकम को खपाने के लिए राजनांदगांव और खैरागढ़ जिले के कुछ सरहदी गांव में नक्सलियों द्वारा बैठक लिए जाने की खबर है।

दो हजार के नोट बदलने के लिए नक्सली अपने सहयोगियों और करीबी समर्थकों से बकायदा बातचीत कर रहे हैं। नक्सलियों का ग्रामीणों पर नोट बदलने के लिए लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। खुफिया एजेंसियों को इस बात की पूरी तरह से जानकारी है कि नक्सलियों द्वारा नोटबंदी की तर्ज पर मौजूदा चलन के दो हजार के नोट बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि बोरतलाव क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में नक्सलियों ने पिछले दिनों बैठक लेकर नोट बदलने के लिए ग्रामीणों को सामने आने को कहा है। नक्सलियों के दबाव के मद्देनजर ग्रामीण नोट बदलने के मुहिम के लिए रजामंदी दी है। खैरागढ़ के कुछ इलाकों में नक्सलियों ने अपने समर्थकों को इस काम के लिए आगे किया है। नोटबंदी के दौरान पुलिस ने नक्सलियों द्वारा दिए गए हजार और 500 के नोट को बाजार में खपाने वालों की सिलसिलेवार गिरफ्तारी की थी। नक्सलियों से मिले राशि को उनके करीबियों ने अपने निजी व्यापार में निवेश किया था। बताया जा रहा है कि यह मामला ईडी तक पहुंच गया था। ईडी ने खैरागढ़ क्षेत्र के एक गांव में पहुंचकर कारोबारी के दुकान को सील कर दिया था। राजनांदगांव पुलिस ने नोट खपाने वालों को सलाखों के पीछे भेज दिया था।

बताया जा रहा है कि दो हजार के मौजूदा नोट  को बैंकों में बदलने के लिए नक्सलियों ने नक्सल क्षेत्र के कई गांवों के प्रमुखों को मौखिक निर्देश दिए हैं। गुप्त रूप से हुई बैठक की पुलिस को जानकारी भी है।  पुलिस की गोपनीय टीमें सीमाओं के बैंकों में नोट बदलने वालों पर नजर जमाए हुए हैं।

इस संबंध में नक्सल आपरेशन डीएसपी अजीत ओगरे ने 'छत्तीसगढ़' को बताया कि नक्सल क्षेत्र के थानेदारों को नोट बदलने की प्रक्रिया में कड़ी निगरानी रखने हिदायत दी गई है।  किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्तियों पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। उधर नक्सली इलाकों में नोटों को बैंकों में खपाने के लिए नक्सलियों की ओर से पूरजोर कोशिश की जा रही है। कुछ समर्थकों द्वारा नक्सलियों के इस काम को अंजाम देने की खबर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news