राजनांदगांव

भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान 30 से
28-May-2023 3:16 PM
भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान 30 से

मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर जाएगी जनता के बीच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 28 मई।
भाजपा केंद्र में बैठी मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने महा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से सभी वर्ग को जोडक़र, विभिन्न आयोजनों के माध्यम से केंद्र सरकार के कार्यों को जनता के बीच ले जाने एक माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जा चुकी है। इसी परिप्रेक्ष्य में कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तथा लोकसभा जनसंपर्क अभियान कलस्टर प्रभारी व पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू की अध्यक्षता में जिला भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा कार्यालय में आहुत की गई। 

मिली जानकारी के अनुसार बैठक में पूर्व सीएम डॉ. सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष एवं पूर्ववती राज्य सरकार के 15 वर्ष के विकास की योजनाओं को जनता के बीच में सकारात्मक भाव से बताना है। बूथ स्तर पर जाकर अलग-अलग टीम के माध्यम से योजनाओं का क्रियान्वयन देखना है। इसके लिए अच्छे भाव से कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचे और हितग्राहियों को भी जानकारी दें कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार के माध्यम से ही उन्हें योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।

डॉ. सिंह ने कहा कि आज भूपेश सरकार भ्रष्टाचार के नाम से प्रसिद्ध चुकी है, हर विभाग और हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि हमने योजना को इमानदारी से लागू किया और सभी वर्गों को लाभान्वित किया, परंतु कांग्रेस चुनाव के नजदीक आने पर जाग रही है और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता हो या अन्य मांग हो सभी चुनाव के समय में शुरू की जा रही है। जबकि 4 वर्ष तक कांग्रेस सोई रही। उन्होंने कहा कि महा जनसंपर्क अभियान के समस्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हो और कार्यकर्ता गंभीरता के साथ मंडल, शक्ति केंद्र व बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर केंद्र एवं 15 वर्ष की राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे तो जनता स्वयं फर्क महसूस करेगी और आने वाले चुनाव में कांग्रेस को करारा जवाब देगी।

इस दौरान पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने विस्तार से 1 माह की कार्य योजना को बताते कहा कि संपर्क से समर्थन के तहत लोकसभा के 1000 चुने हुए परिवारों से जीवंत संपर्क बनाना, विशाल जनसभा, प्रबुद्ध सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, विकास तीर्थ, पत्रकारवार्ता, लाभार्थी सम्मेलन, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट एवं घर-घर सघन संपर्क आदि कार्यक्रम 30 मई से 30 जून के बीच में आयोजित किए जाने हैं। 

श्री चंद्रशेखर साहू ने लोकसभा प्रवास योजना को विस्तार से बताते कहा कि विशाल जनसभा के तहत केंद्रीय मंत्री भी आएंगे। जिसके तहत केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 8 से 10 जून तक तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। प्रत्येक जिले में कोई न कोई केंद्रीय मंत्री का प्रवास होगा। केंद्रीय टोली को जिले के विकास कार्यों के दर्शन भी भाजपा कार्यकर्ताओं को कराना होगा। इसके लिए भी योजना बनाई गई और दायित्वों का बंटवारा भी किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि महाजनसंपर्क कार्यक्रम के तहत लोकसभा स्तर पर 6 कार्यक्रम एवं विधानसभा स्तर पर 5 कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। इस तरह से कुल 11 कार्यक्रम जून माह में आयोजित होंगे। बैठक का संचालन महा संपर्क अभियान के लोकसभा प्रभारी दिनेश गांधी एवं आभार प्रदर्शन सह प्रभारी खम्मन ताम्रकार ने किया।

इस अवसर पर खूबचंद पारख, अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव, सुरेश एच लाल, नीलू शर्मा, भरत वर्मा, राजेंद्र गोलछा, रविंद्र वैष्णव, खेदूराम साहू, रामजी भारती, कोमल जंघेल, विनोद खांडेकर, घमन साहू, शशिकांत द्विवेदी, किशुन यदु, चंद्रिका डडसेना, योगेश बागड़ी, रविंद्र सिंह, मोतीराम चंद्रवंशी, योगेश दत्त मिश्रा,  आकाश चोपड़ा, आशीष डोंगरे, अमर लालवानी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news