दुर्ग

मशरूम का उत्पादन कर पुरई गौठान की स्व सहायता समूह की दीदियों ने कमाए 3 लाख
28-May-2023 3:20 PM
मशरूम का उत्पादन कर पुरई  गौठान की स्व सहायता समूह  की दीदियों ने कमाए 3 लाख

 समूह की अध्यक्ष ने प्राप्त राशि से 10 वीं कक्षा में पढ़ रहे अपने बेटे के पढ़ाई के लिए खरीदा मोबाइल 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 28 मई। पुरई गौठान में जन जागृति आत्मा समूह की दीदियों के द्वारा वृहद स्तर पर मशरूम का उत्पादन विगत 2 वर्षों से किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अब तक उन्होंने 2 वर्षों में 10 क्विंटल मशरूम का उत्पादन गौठान में किया है। जिसके विक्रय से उन्हें 3 लाख की राशि प्राप्त हुई है।

समूह के सदस्य श्रीमती संतोषी साहू द्वारा बताया गया कि उत्पादित मशरूम का विक्रय दीदियों के द्वारा ही विभिन्न मार्केट स्थल पर किया जाता है। इसके साथ ही समूह द्वारा ऐसे बड़े होटलों से भी संपर्क किया जा रहा है जहां मशरूम की डिमांड है।

समूह की अन्य सदस्य श्रीमती मधु राजपुत ने बताया कि क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी श्री अमित वर्मा के मार्गदर्शन में समूह की दीदियों ने मशरूम उत्पादन को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया और प्रशिक्षण पश्चात् समूह के सभी 10 सदस्य सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं जिसके अंतर्गत वह मशरूम के अन्य उत्पाद जैसे अचार, बड़ी और मशरूम पाऊडर भी निर्मित कर रहे हैं।

समूह की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला साहू ने बताया कि उनका लडक़ा इस वर्ष कक्षा 10 वी में है। जिसके लिए उन्होंने मशरूम उत्पादन से प्राप्त आमदनी से एक मोबाईल खरीदा है, ताकि उनका बेटा मोबाइल के एजुकेशनल वीडियो के माध्यम से बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल कर सके।

उन्होंने गौठानों में संचालित की जाने वाली विभिन्न आजिविका गतिविधि के लिए राज्य शासन को आभार भी व्यक्त किया और कहा कि जिस तरह जन जागृति आत्मा समूह की दीदियां इससे आर्थिक दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर बन रही हैं ठीक उसी तरह जिले के अन्य स्व सहायता समूह की दीदियां भी गौठानों के माध्यम से अपने पैरों पर सशक्त रूप से खड़ी हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news