महासमुन्द

बरडीह, गिधली,भुकेल गोठान में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण जारी
28-May-2023 3:50 PM
बरडीह, गिधली,भुकेल गोठान  में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण जारी

यहां कार्यरत महिला समूहों को 6 लाख 27 हजार रुपए का भुगतान हो चुका है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,28 मई। महासमुंद जिला अंतर्गत बसना विकासखंड के ग्राम बरडीह, गिधली एवं भुकेल के गौठानों पशुओं के लिए चारा एवं पानी की व्यवस्था नहीं किये जाने संबंधी खबर के सम्बंध में जनपद पंचायत बसना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने वास्तविक वस्तुस्थिति की जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना अंतर्गत उक्त स्वीकृत गौठानों में प्रतिदिन गोबर खरीदी का कार्य किया जा रहा है। कल 25 मई तक गौठान बरडीह में 1046.01 क्विंटल राशि 2 लाख 9 हजार 202 रुपए की गोबर खरीदी कर 260.90 क्विंटल का वर्मी खाद निर्माण कर विक्रय किया जा चुका है।

इसी प्रकार गौठान गिधली में 3791.64 क्विंटल राशि 7 लाख 58 हजार 328 का गोबर खरीदी कर वर्मी कम्पोस्ट 1163.70 क्विंटल खाद निर्माण कर विक्रय किया जा चुका है। वहीं गौठान भुकेल में 884.19 क्विंटल राशि 1 लाख 76 हजार 838 का गोबर खरीदी कर 175 क्विंटल का खाद निर्माण कर विक्रय किया जा चुका है। जबकि ग्राम गौठान बरडीह में वर्मी टैंक, बोर खनन, कोटना निर्माण, सीपीटी तार फेंसिंग का निर्माण कराया गया है।

ग्राम गौठान गिधली में वर्मी टैंक, बोर खनन, कोटना निर्माण, सीपीटी का निर्माण कराया गया ह। ग्राम गौठान भुकेल में जगह छोटा होने के कारण वर्मी टैंक, बोर खनन, कोटना निर्माण कराया गया है। साथ ही गौठानों में काम करने वाली महिला समूहों को बरडीह में 1 लाख 2 हजार 272  रुपए, गिधली में 45 हजार 6170 एवं भुकेल में 68 हजार 600 रुपए कुल 6 लाख 27 हजार 042 रुपए राशि का भुगतान किया गया हैं। तीनों गौठानों में चारा हेतु पैरे की व्यवस्था है एवं गौठान में संबंधित कार्य सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news