महासमुन्द

आंधी-तूफान: चूल्हे से निकलकर चिंगारी छप्पर तक पहुंची
28-May-2023 4:00 PM
आंधी-तूफान: चूल्हे से निकलकर चिंगारी छप्पर तक पहुंची

घर में लगी आग, सामान खाक

पुलिस व  ग्रामीणों की मदद से बुझी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 28 मई।
महासमुंद जिले के बसना थाना अंतर्गत ग्राम पदरडीह में बीती रात आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि रात आंधी-तूफान के कारण एक घर के चूल्हे से निकलकर चिनगारी छप्पर तक पहुंच गई। देखते ही देखते घर से आग की लपटें तेज हुई। 

इस दौरान पड़ोसी और गांव वालों ने आग को बुझाने की भरसक कोशिश की ,लेकिन आग नहीं बुझी तो ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बसना टीआई अपनी टीम के साथ गांव पदरडीह पहुंची। इसके बाद पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने देर रात तक आग बुझाने की कोशिश की और रात 10 के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस आग से छप्पर समेत घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। 

पुलिस के अनुसार जिस घर में आग लगी वहां आसपास पैरावंट है और खेतों में अभी भी धान है। गांव के आसापस चारों तरफ खेत ही खेत हैं। कई खेतों में पलारी और पैरा अब भी पड़े हुए हैं। इस आग को बुझाने के लिए सरायपाली से फ ायर ब्रिगेड की टीम पहुंची थी। इस तरह पुलिस टीम व स्थानीय ग्रामीणों के तालमेल से स्थिति नियंत्रण में हुआ। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news