दुर्ग

हेमचंद यादव विवि ने घोषित किए वार्षिक परीक्षा के 5 और परिणाम
28-May-2023 4:02 PM
हेमचंद यादव विवि ने  घोषित किए वार्षिक परीक्षा  के 5 और परिणाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 28 मई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने वार्षिक परीक्षा 2023 से संबंधित 05 परीक्षा परिणाम और घोषित कर दिये है। इनको मिलाकर अब तक विश्वविद्यालय द्वारा कुल 20 परीक्षा परिणाम घोषित किये जा चुके हैं।

यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणामों में एमए इतिहास पूर्व में शामिल 432 परीक्षार्थियों में से 364 परीक्षार्थी सफल रहे जिनका परीक्षा परिणाम 84 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार एमए अंतिम इतिहास में शामिल 359 परीक्षार्थियों में से 337 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की, 6 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका गया इनका परीक्षा परिणाम 94 प्रतिशत रहा।

एमए पूर्व भूगोल में 188 परीक्षार्थियों में से 149 को उत्तीर्ण घोषित किया गया इनका परीक्षा परिणाम 79 प्रतिशत रहा। एमए अंतिम भूगोल की परीक्षा में शामिल 156 परीक्षार्थियों में से 144 परीक्षार्थी सफल रहे 05 परीक्षार्थी का परिणाम रोका गया इनका परीक्षा परिणाम 92 प्रतिशत रहा। बीए-बीएड भाग 03 में शामिल 49 परीक्षार्थियों में 42 परीक्षार्थी सफल रहे जिनका परीक्षा परिणाम 86 प्रतिशत रहा।

डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं के विभिन्न संग्रहण केन्द्रों से विश्वविद्यालय में पहुंचने का क्रम जारी है। इस बीच विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने अधिकारियों की बैठक लेकर वार्षिक परीक्षा 2023 के नकल प्रकरणों का भी जल्दी निपटारा करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा गठित यूएफएम कमेटी तथा विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा नकल प्रकरणों से संबंधित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एवं परीक्षा कक्ष में जब्त मोबाईल का भी परीक्षण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की वार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक लगभग 70 मोबाईल जब्त किए गए हैं तथा कुल नकल प्रकरणों की संख्या 450 से अधिक है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news