सरगुजा

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत बैठक, कई निर्णय
28-May-2023 8:34 PM
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत बैठक, कई निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
उदयपुर, 28 मई।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका विकासखंड उदयपुर में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत विद्यालय मरम्मत हेतु प्राप्त राशि के उपयोग के बारे में चर्चा के लिए एसएमडीसी सदस्यों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया।

बैठक प्रारंभ होने के पूर्व विद्यालय के शिक्षक ऋ षि कुमार पांडे ने सत्र 2022-23 के परीक्षा परिणाम एवं विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया। चर्चा के दौरान बैठक में उपस्थित एसएमडीसी अध्यक्ष राम नारायण सिंह सांसद प्रतिनिधि संतोष जायसवाल विधायक प्रतिनिधि अमर दास एसएमडीसी सदस्य एवं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष  राजीव सिंह देव ,जहीर खान, बैजनाथ गुप्ता, भरत लाल गुप्ता, ऋ षि कुमार पांडे, महेश कुमार के साथ गांव से आए हुए ग्रामीण एवं पूर्व एसएमडीसी अध्यक्ष बनारसी दास की उपस्थिति में विद्यालय के लिए प्राप्त बजट का प्रयोग रंग रोगन खिडक़ी और दरवाजे के मरम्मत एवं पेंट, कक्षा के छत के मरम्मत के साथ फर्श पर टाइल्स एवं बरामदे में 3 फीट ऊंचा तक टाइल्स, शौचालय मरम्मत के साथ जल की व्यवस्था पेयजल की व्यवस्था,  बाउंड्रीवाल 2 फीट ऊंचा करना के बारे में सहमति प्रदान की गई, निर्धारित स्थानों पर स्लोगन लेखन का भी कार्य कराया जाना है। 

आगामी सत्र की तैयारी हेतु शिक्षकों की कमी के लिए मांग पत्र एवं अतिरिक्त कक्षाओं हेतु मांग पत्र उच्च कार्यालय को प्रेषित किया जाना है। सौंदर्यीकरण एवं पौधारोपण हेतु वन विभाग से ट्री गार्ड एवं पौधों की व्यवस्था कराई जाने हेतु  भी प्रयास किया जाना है।

सत्र 2023 -24 की तैयारी करने के लिए आवश्यक सभी संसाधनों को उपलब्ध कराने के विषय पर चर्चा की गई। कक्षा कक्ष की कमी को देखते हुए प्रस्तावित किया गया कि एकलव्य विद्यालय को अन्यत्र लगाया जाए। जिससे पूर्व से संचालित विद्यालयों के संचालन में कठिनाई न हो।

सलका में प्रस्तावित पीएम श्री विद्यालय के संचालन में किसी प्रकार के तकलीफ न हो, इस हेतु ग्रामीण स्तर पर प्रयास किया जाए कि एक उत्कृष्ट विद्यालय का संचालन किया जा सके। बैठक के समापन अवसर पर उप समिति सदस्य भरत लाल गुप्ता के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news