महासमुन्द

नया तालाब में चबूतरा के साथ ही बनेगा शेड
28-May-2023 9:26 PM
नया तालाब में चबूतरा के साथ ही बनेगा शेड

महासमुंद, 28 मई। महासमुंद शहर के कुर्मी पारा के नया तालाब में शेड के साथ ही चबूतरा का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने नागरिकों की मांग पर शेड व चबूतरा निर्माण कराने उचित पहल करने का आश्वासन दिया है। कल गुरूवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान शहर के वार्ड 17 के नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया। साथ ही उनकी मांगों की ओर उचित पहल करने की बात कही।  संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने नागरिकों से मछली सोसाइटी के भवन में बैठक लेकर चर्चा की। इस दौरान नागरिकों ने नया तालाब में मंदिर और पचरी के बीच खाली जगह में शेड के साथ चबूतरा निर्माण की ओर ध्यानाकर्षित कराते हुए बताया कि इस तालाब में दशगात्र जैसे शोक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला और पुरूष पहुंचते हैं। जिन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है। गर्मी के दिनों में चिलचिलाती धूप में लोगों को परेशान होना पड़ता है। यहां शेड के साथ ही चबूतरा निर्माण होने से लोगों को राहत मिलेगी। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने इस दिशा में उचित पहल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से धीवर समाज के मंगलू ढीमर, देवेंद्र चंद्राकर, एल्डरमेन सुनील चंद्राकर, पूनम चंद्राकर, राजू चंद्राकर, डोमार ढीमर, जोइधा राम धीवर, संत राम धीवर, दाऊलाल धीवर, लखन धीवर, भोला जलछत्री, आरिफ  बेग, भानू तारक, विमल धीवर, संतराम ढीमर, राम कुमार ढीमर, कन्हैया ढीमर, नंद कुमार धीवर, बहुर पटेल, योगेश चंद्राकर, पुनीत चंद्राकर, संजय भोई, भैयालाल धीवर सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news