कोण्डागांव

पेंशनरों ने की लंबित 9 फीसदी महंगाई राहत की मांग
28-May-2023 9:51 PM
पेंशनरों ने की लंबित 9 फीसदी महंगाई राहत की मांग

मुख्यमंत्री को डाक से भेजा लिफाफे में ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 28 मई।
कल पेंशनर भवन कोंडागांव में आयोजित बैठक में पेंशनरों ने लंबित 9 फीसदी महंगाई राहत (डीआर) बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बंद लिफाफे में डाक के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
 
छ ग पेंशनधारी  कल्याण संघ 1881 जिला शाखा कोंडागांव के अध्यक्ष प्रज्ञा पुत्र वैद्य कवि इंजीनियर एसपी विश्वकर्मा ने अवगत कराया कि यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहर, नगर, कस्बे के पेंशनरों द्वारा निरंतर जारी रहेगा। पत्र में मुख्यमंत्री से पेंशनरों के आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए उनके हक का लंबित 9 फीसदी डीआर शीघ्र जारी करने के लिए निवेदन किया गया है।

 कोंडागांव जिले के ब्लॉक /तहसील फरसगांव, केशकाल, बडेराजपुर माकड़ी ब्लॉक एवं कोंडागांव के अध्यक्षों को भी उपरोक्त निर्देशित पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया गया है कि वह अपने ब्लॉक तहसील शाखा के सभी पेंशनर, फैमिली पेंशनर्स भाई बहनों से उपरोक्तानुसार मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित करें एवं करवायें भी ताकि इस महंगाई की विषम परिस्थितियों में पेंशनरों को आर्थिक परेशानी से निजात मिल सके। 

बैठक के अंत में अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभी पेंशनरों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। निर्देशित पत्र एवं लिफाफे तैयार करने के लिए संघ के सह सचिव पीपी गोंडाने का कार्य एवं सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा। संघ सचिव एनके अधिकारी में भी लिफाफा को इक_ा कर जांच पड़ताल करने में भी सहयोग किए। 

 सभी पेंशनरों ने बहुत ही प्रसन्नता पूर्वक पेंशनरों का लंबित 9 फीसदी डीआर शीघ्र ही स्वीकृत होने की प्रत्याशा में हस्ताक्षर कर स्वयं ही लिफाफा बंद कर डाक द्वारा प्रेषित करने के लिएअध्यक्ष के पास जमा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news